जशपुरनगर। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज आर.एल.डांगी (भा.पु.से.) द्वारा दिनांक 27.08.2021 को जिला जषपुर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर एवं रक्षित केन्द्र जशपुर के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान सर्वप्रथम रक्षित केन्द्र जशपुर के परेड ग्राउंड में परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक श्री विमलेश कुमार देवांगन के नेतृत्व में पुलिस महानिरीक्षक को सलामी दी गई। सलामी के पश्चात् पुलिस महानिरीक्षक ने परेड का निरीक्षण किया, निरीक्षण दौरान अच्छे टर्नआउट वाले अधि./कर्मचारियों को ईनाम से पुरूष्कृत किया। परेड निरीक्षण के पश्चात् पुलिस के शासकीय वाहनों का निरीक्षण किया, वाहनों के बेहतर रख-रखाव के लिये वाहन शाखा प्रभारी सूबेदार सौरभ चंद्राकर व संबंधित वाहन चालकों को नगद ईनाम से पुरूष्कृत किया।
➡️पुलिस महानिरीक्षक श्री आर.एल.डांगी (भा.पु.से.) द्वारा रक्षित केन्द्र जशपुर परिसर में 05 लाख रू. की लागत से निर्मित डॉग कैनल हाउस एवं डी.एम.एफ. मद से स्वीकृत 02 लाख रू. की लागत से यातायात पुलिस हेतु स्टॉपर का लोकार्पण किया गया।
➡️लोकार्पण पश्चात् आयोजित दरबार में पुलिस महानिरीक्षक श्री डांगी अधि./कर्म. की विभिन्न समस्याओं से रूबरू होकर निराकरण के लिये शासन स्तर पर अवगत कराने हेतु आश्वासन दिये। पुलिस महानिरीक्षक श्री डांगी ने उपस्थित अधि./कर्म. को कहा कि *”वर्दी पर गर्व करना चाहिये, वर्दी का सम्मान करना चाहिये“।* पुलिस को *उत्तम आचरण, अच्छा चरित्र एवं व्यवहार* समाज के लिये *आदर्श* हो, इस पर खरा उतरना चाहिये। पुलिस का समाज के प्रति अच्छा बर्ताव रहे, इसका ध्यान रखना चाहिये।
➡️पुलिस महानिरीक्षक श्री डांगी ने उपस्थित अधि./कर्मचारियों को संबोधित करते हुये कहा कि आप अपने परिवार में पति, पत्नि एवं बच्चों से नियमित रूप से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जानकर समय पर उसका समाधान करें। फायनेंशियल मैनेजमेंट वर्तमान परिस्थिति में बहुत आवश्यक है, इससे परिवार, बच्चों एवं स्वयं का भविष्य सुरक्षित एवं उज्जवल रहता है। नियमित रूप से समय निकालकर विभिन्न विषयों पर पढ़ाई करनी चाहिये, नये-नये चीजों को सीखना चाहिये। श्री डांगी ने कहा कि *”Knowledge is the Power”* ज्ञान की पूछ होती है, *Confidence* की कमी *Knowledge* की कमी से होती है, *Knowledge* बढ़ने से *Confidence* बढ़ता है, साथ ही अधि./कर्मचारियों को बताया कि फिजीकल फिटनेस बहुत मायने रखती है, स्वास्थ्य का ख्याल रखें, दुनिया का उपभोग करने के लिये शरीर ही साधन है, पुलिस सेवा में यह अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम के अंतिम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उनैजा खातून अंसारी द्वारा पुलिस महानिरीक्षक महोदय का आभार प्रदर्शन किया गया।
➡️दरबार में पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री विजय अग्रवाल (भा.पु.से.), कमांडेंट सी0आर0पी0एफ 81 वीं बटा. जशपुर श्री संजीव कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर उनैजा खातून अंसारी, एसडीओपी जशपुर श्री राजेन्द्र सिंह परिहार, एसडीओपी कुनकुरी श्री मनीष कुंवर, उप पुलिस अधीक्षक (अजाक.) श्री हरिचरण सिंह, रक्षित निरीक्षक श्री विमलेश देवांगन, सूबेदार श्री सौरभ चंद्राकर, निरीक्षक ओमप्रकाश ध्रुव, उप निरीक्षक रश्मि थॉमस, उ.नि. किरणेश्वर प्रताप सिंह एवं पुलिस के अन्य अधि./कर्मचारी उपस्थित थे।