Site icon Groundzeronews

*Breaking jashpur:-मालवाहक ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार युवक को लिया चपेट में,100 मीटर रगड़ा,घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत,हाथ,पैर,के कई टुकड़े,माथे में गंभीर चोट,जिले के इस थाने का मामला..!*

IMG 20250514 WA0019

जशपुरनगर,कोतबा:-लैलूंगा कोतबा तरफ से लावकेरा मार्ग पर जा रही मालवाहक ट्रक ने विपरीत दिशा से मोटरसाइकिल में आ रहे युवक को अपने चपेट में ले लिया!
जिससे घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

यह घटना तुमला थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगादरहा के मुख्यमार्ग यादव मुहल्ला के पास अभी तुरन्त घटित हुआ है।

इस हादसे में लापरवाह ट्रक चालक ने मोटरसाइकिल सवार युवक को अपने चपेट में लेते हुये लगभग 100 मीटर तक रगड़ता रहा तब जाकर उसे पता चला कि युवक उसके ट्रक में फंसा हुआ है.इस घटना में मृतक युवक के हाथ,पैर के कई टुकड़े हो गए जबकि उसके माथे में गभीर चोटें आई है.जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत होने की बात कही जा रही है.

बरहाल मृतक की पहचान कोतबा चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत फरसाटोली के आश्रित मोहल्ला गोलियागढ़ के मोहन पैंकरा नामक के रूप में हुई है.
घटना के बाद ट्रक चालक अपनी वाहन लेकर भाग निकला है.घटना स्थल पर कोतबा पुलिस के जवान पहुंच चुके है।

Exit mobile version