Site icon Groundzeronews

*breaking jashpur:- हाथियों के झुण्ड ने पाठ क्षेत्र में मचाया उत्पात, खेत खनिहारों मे रखे धान को खाया, ग्रामीणों का तोड़ा मकान, जान जोखिम में डाल कर ग्रामीण हाथी भगाने में लगे, अभी इस गांव में विचरण कर रहा हाथियों का झुंड….देखिये एक्सक्लिसिव वीडियो!*

IMG 20221223 112900

पाठ क्षेत्र में हाथियों के पहुचने से ग्रामीणों में दहसत का माहौल,....

जशपुर/सन्ना(राकेश गुप्ता की रिपोर्ट) खबर जशपुर जिले के सन्ना वन परीक्षेत्र से है जहां बीते दो दिनों से लगभग 30 हाथियों के झुंड ने पूरे क्षेत्र में उत्पात मचा कर रखा हुआ है।जिसे ग्रामीणों के द्वारा अपने जान को जोखिम में डाल कर लगातार अपने गांव से जंगल की ओर भगाने में लगे हैं।पूरे क्षेत्र में हाथियों के विचरण से दहशत का मौहोल देखा जा रहा है।बता दें कि बीते रात हाथियों का झुंड को सन्ना क्षेत्र के महुआ गट्टी गांव में देखा गया था जहां खलिहानों में रखे किसानों के धान को हाथी ने खाया था वहीं एक ग्रामीण का मकान भी वहां तोड़ दिया था। जिसके बाद सुबह वही हाथियों जा झुंड कवई के पहाड़टोली गांव के पास दिन भर रहा जहां ग्रामीणों के द्वारा अपने जान को जोखिम में डालते हुए हाथियों के पीछे हल्ला करते हुए दौड़ते देखा गया।वहीं आज रात में बताया जा रहा है कि हाथी खखरा गांव के पास पहुंच गई है।हालांकि अब बताया जा रहा है कि हाथियों का झुण्ड सरगुजा बॉडर पर सुलेसा होते पहुंच गई है।वहीं सन्ना वन विभाग की टीम भी लगातार ग्रामीणों को समझाई देते हुए हाथियों से दूर रहने की बाते कह रही है।

आपको बता दें कि जशपुर जिले में लगातार हाथियों का उत्पात देखा जा रहा है और कई जगहों में जनहानि भी हो रही है।जानकारों की माने तो हाथियों का लगातार जंगल छोड़ कर गांव की ओर आने के पीछे का सबसे बड़ा कारण जंगल नष्ट होना है।

Exit mobile version