Crime
*Breking jashpur:-रंजिशवश घर में घुसकर तलवार लहराकर हमला कर अमर्यादित व्यवहार करने वाला आरोपी गिरफ्तार,प्रयुक्त तलवार जप्त.., इन धाराओं के तहत की जा रही कार्यवाही,जिले के इस थाने के पुलिस को चंद घंटे में मिली सफलता..!*
Published
1 year agoon
जशपुरनगर:- दिनांक 21.07.2023 को प्रार्थी कलीमुल्लाह सिद्दीकी उम्र 38 साल निवासी कवई ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उक्त दिनांक के प्रातः में यह अपने परिवार के साथ घर में था, उसी दौरान प्रातः लगभग 08 बजे ग्राम कवई का पवन सिंह इसके घर आकर जान से मारने की धमकी देकर अमर्यादित व्यवहार किया एवं मना करने पर नहीं माना और प्रार्थी को दौड़ाते हुये प्रार्थी के घर अंदर जबरदस्ती प्रवेश कर जान से मारने की नियत से अपने साथ लाये तलवार से डरा रहा था, प्रार्थी किसी तरह वहां से भागकर दूसरे कमरे में छिपा था, उसी समय प्रार्थी की माॅं जाहीदा खातून बीच-बचाव करने आई तो उनके हाथ के गदेली में तलवार से वार कर दिया एवं खून निकलने लगा। आरोपी ने प्रार्थी के बायें पैेर घूटना के पास भी तलवार से मारा है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध उक्त धारा सदर का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान पतासाजी दौरान मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुये प्रकरण के आरोपी पवन सिंह को अभिरक्षा में लेकर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त तलवार को जप्त किया गया, पूछताछ में आरोपी ने उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया। आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपी पवन सिंह उम्र 31 साल निवासी कवई को दिनांक 22.07.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक एन0एल0 राठिया, स.उ.नि. कमल सिंह राठिया, प्र.आर. 279 अमरनाथ पैंकरा, आर. 574 सुरेश राम का सराहनीय योगदान रहा।