Site icon Groundzeronews

*breaking jashpur:- बगीचा के बीईओ मनीराम यादव पर गिरी निलंबन की गाज,पेंशन प्रकरण में लापरवाही पर कमीश्नर ने की कार्रवाई*

IMG 20250516 192453

Oplus_16908288

जशपुरनगर। जिले के बगीचा विकास खंड के विवादित बीईओ मनीराम यादव को सरगुजा के कमीश्नर नरेंद्र दुग्गा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बीईओ यादव के विरूद्व यह कार्रवाई कार्यालय सहायक अर्जुन राम की सेवा निवृत्ति की बाद पेंशन व स्वतत्वों के प्रकरण के निबटारे में की गई लापरवाही पर हुई है। कमीश्नर दुग्गा द्वारा जारी किये गए आदेश के अनुसार इस मामले की जांच के लिए गठित चार सदस्यी समिति ने कारण बताओ नोटिस जारी कर बीईओ यादव से उनका पक्ष रखने का कहा था। समिति के समक्ष प्रस्तुत किये गए जवाब में बीईओ द्वारा प्रस्तुत किये गए जवाब और दस्तावेजों की जांच के बाद समिति ने पाया कि बीईओ ने अर्जुन राम के प्रकरण में अनुमानित पेंशन तक का निर्धारण करने में गंभीरता नहीं दिखाई। जिससे अर्जुन राम को सेवा निवृत्ति के बाद आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। मनिराम के इस कृत्य को सिविल सेवा आचरण के विरूद्व मानते हुए जांच रिपोर्ट के आधार पर कमीश्नर ने निलंबित करते हुए,डीईओ कार्यालय जशपुर में अटैच कर दिया है।

Exit mobile version