Site icon Groundzeronews

*breaking jashpur:- जादू टोना के शक के आधार पर मारपीट करना पड़ा महंगा, आरोपीगण भेजे गए जेल*

IMG 20250731 WA0016

जशपुरनगर। दिनांक 29.07.25 को चौकी कोतबा क्षेत्रांतर्गत ग्राम लकरामुडा निवासी प्रार्थी ओम प्रकाश सोनी, उम्र 35 वर्ष ने चौकी कोतबा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 26.07.25 की शाम करीबन 8.00 बजे अपने घर के आंगन में खड़ा था, उसी दौरान उसके पड़ोस के घर में रहने वाला आरोपी बलिचंद्र डहरे के द्वारा, , प्रार्थी ओम प्रकाश सोनी पर, जादू टोना व टोनही का आरोप लगाते हुए, उसके बच्चे को टोना कर मार डालने का आरोप लगा कर प्रार्थी को गन्दी गन्दी, अश्लील गालियां दे रहा था, जिसे प्रार्थी के द्वारा मना करने पर, आरोपी बलिचंद्र डहरे और भड़क गया, व उसके द्वारा प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देते हुए, काट कर फेंक देने की बात कही गई। उक्त घटना के कुछ समय पश्चात शाम करीबन 08.30 बजे जब प्रार्थी अपने घर में परिजनों के साथ खाना खा रहा था, उसी दौरान आरोपी बलिचंद्र डहरे, अपने परिजनों क्रमशः, सूरज डहरे, माधुरी डहरे, सदानंद डहरे, शांति डहरे, व सुदर्शन डहरे के साथ, जबरन प्रार्थी के घर में घुसकर, प्रार्थी को खींचकर, घर के बाहर आंगन में ले आए, व अपने पास रखे छोटे टांगिया, व ईट से प्रार्थी पर हमला कर दिए, जिससे प्रार्थी ओमप्रकाश के आंख व सिर के पीछे चोट लगी है, आरोपियों के मारपीट के दौरान प्रार्थी के माता व पिताजी पर भी, हमला किया गया है, जिससे कि प्रार्थी के पिताजी के सिर में गंभीर चोट लगी है व माता जी के चेहरे व हाथ में भी चोट लगी है, जिन्हें इलाज हेतु अंबिकापुर अस्पताल में रेफर किया गया है।
➡️ प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी कोतबा में आरोपियों के विरुद्ध बी एन एस की धारा296,351(3),115(2),190,191 व छ ग टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 की धारा 05 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।
*➡️ मामले में पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना से संबंधित चार आरोपियों क्रमशः1. बलिचंद्र डहरे,।
2. सुदर्शन डहरे,।
3. माधुरी डहरे,।
4. शांति बाई डहरे,।
सभी निवासी ग्राम लकरामुड़ा , चौकी कोतबा, जिला जशपुर (छ.ग)। को हिरासत में ले लिया गया है, दो आरोपी फरार हैं, जिनकी पता साजी जारी है,जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जावेगा।
*➡️ पुलिस की पूछताछ पर उक्त चारों आरोपियों के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
➡️ मामले की कार्यवाही व आरोपियों की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी कोतबा उप निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, सहायक उप निरीक्षक अपलेजर खेस, आरक्षक बूटा सिंह, पवन पैंकरा, सुशील तिर्की, व महिला आरक्षक तुलसी कोसले की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
*➡️ मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि चौकी कोतबा क्षेत्र में टोनही प्रताड़ना के मामले में दो महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही नागरिकों से अपील है, कि टोनही एक अंध विश्वास है, इसके बचें, खुद शिक्षित हो, और अपने परिजनों को भी इस संबंध में शिक्षित करें।*

Exit mobile version