Site icon Groundzeronews

*Breking jashpur:-मवेशी तस्करों ने राह चल रहे वृद्ध को मारी ठोकर ,मौत” पिकअप में इस तरह इतनी गौवंशो को ले जा रहे थे..”कत्लखाने..,एक आरोपी गिरफ्तार जबकि एक फरार..पढ़िये ग्रामीण क्षेत्र की सरहदी इलाकों से किस तरह लगातार हो रही गोरखधंधा..!*

64a8e8bba656f7

 

जशपुरनगर:-जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है।जहां गौवंशो को पिकअप वाहन में ठूंसकर तस्कर बेख़ौफ़ होकर तेज रफ्तार में भाग रहे थे.इसी दरम्यान शौच के लिये जा रहे 62 वर्षीय वृद्ध को जोरदार ठोकर मार दी जिसका उपचार के दौरान कुनकुरी अस्पताल में मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार आज भोर लगभग 5 बजे पिकप वाहन क्रमांक JH 01CW 7582 में दो लोग सवार होकर नारायणपुर थाना क्षेत्र के हस्तिनापुर के करीब पहुँचे थे।
जहां शौच जा रहे वृद्ध शिवशंकर नायक 62 वर्ष पिता त्रिलोचन नायक को ठोकर मार दी.प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वाहन को तेज रफ्तार में लापरवाही पूर्वक चलाया जा रहा था.जिससे घटना घटित हुआ।
ग्रामीणों की मदद से बुजुर्ग को कुनकुरी अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद मौके से भाग रहे तस्करों को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ा जबकि एक आरोपी भागने में सफल रहा।

बताया जा रहा है कि उक्त पिकप वाहन में टमाटर के कैरेट ऊपर में लदे थे.जिसके नीचे 10 रास बैल को अम्बिकापुर क्षेत्र से लोदाम की ओर ले जाया जा रहा था।

पकड़े गये आरोपियों में अब्दुल जलील उर्फ जल्लु बताया जा रहा है.जबकि मवेशियों के मालिक समसेर हजाम पिता जलील हजाम बताया जा रहा है।

आरोपी चालक को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया गया है जबकि फरार व्यक्ति का नाम जौअल पिता जैनुल बताया जा रहा है।पिकप वाहन सिसई की बताई जा रही है.मामले को।लेकर नारायणपुर पुलिस कार्यवाही में जुटी हुई है।

आपको बता दें कि गौवंशो की तस्करी के लिये तस्कर नये नये हथकंडे अपनाकर ग्रामीण क्षेत्र के सरहदी इलाकों से बेख़ौफ़ होकर की जा रही है।

Exit mobile version