Site icon Groundzeronews

*breaking jashpur:- छठ घाट में अतिक्रमण को लेकर भड़के नगरवासी,बाजार बंद करके जताया विरोध, विवाद बढ़ने पर प्रशासन ने की यह कार्रवाई*

1668669879263

 

जशपुर नगर। छठ घाट में अतिक्रमण को लेकर लोगो का आक्रोश फुट पड़ा है। नाराज लोगो ने बाजार बंद करके विरोध जताया है। नगरवासियों के आह्वान पर बाजार में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है। नाराजगी का आलम यह है कि प्रति गुरुवार को लगने वाला साप्ताहिक बाजार भी आज बन्द है। दोडकी नदी स्थित इस छठ घाट में बगीचा सहित आसपास के श्रद्धालु वीते 7 दशक से भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते आ रहें हैं। लेकिन इस घाट पर बगीचा के स्थानीय व्यापारी मुकेश अग्रवाल और बंटी अग्रवाल ने अपना कब्जा बताते हुए,तार का घेरा डाल दिया है। यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है। आस्था पर हो रहे इस आघात से भगवान सूर्य के उपासक सहित सारे लोगो में नाराजगी व्याप्त है। श्रद्धालुओ को सुविधा देने के लिए नगर पंचायत बगीचा ने सीसी रोड का निर्माण भी किया है। बताया जा रहा है कि इस निर्माण के दौरान भी जमीन पर किसी के कब्जे की बात नहीं आई थी। नगर पंचायत प्रमोद गुप्ता का कहना है कि यह आनन फानन में किया गया अतिक्रमण है। पार्षद गीता सिन्हा ने भी पूरे मामले में नाराजगी जताते हुए जन आस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त न करने की बात कही है। अब देखना होगा कि आस्था से जुड़े इस पूरे मामले से स्थानीय प्रशासन किस प्रकार निबटती है?

Exit mobile version