जशपुरनगर। बाइक चोरी के मामले में जशपुर पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित,चोरी की बाइक को जंगल में छिपाने का प्रयास कर रहे थे। जानकारी के अनुसार शहर के कचहरी पारा के निवासी प्रार्थी विवेक कुमार भगत ने 3 सितंबर को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि े दोपहर लगभग 12 बजे अपनी मोटरसाइकिल को लॉक करके घर के बाहर खड़ा किया था। कुछ देर बाद घर से वापस निकला तो देखा कि उसका मोटरसाइकिल को कोई अज्ञात आरोपी चोरी कर ले गया है। उन्होनें आसपास बाइक की पतासाजी करने का प्रयास किया,लेकिन सफल नहीं हो सका। इस पर मामले की सूचना थाने में दी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ धारा 379 पंजिबद्व कर मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला की दो व्यक्ति शहर के समीप ग्राम गिरांग के जंगल में मोटरसाइकिल को छुपाने का प्रयास कर रहे है।ं इस सूचना पर तत्काल थाना से पुलिस टीम मौके पर जाकर दबिश देकर घेराबंदी कर मोटरसाइकिल छुपा रहे आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। पूछताछ में आरोपियों ने उक्त मोटरसाइकिल को प्रार्थी के निवास के पास से चोरी का अपराध स्वीकार किए। मामले में कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने आरोपित झारखंड के लोहरदगा जिले के जोरी निवासी रियाज अंसारी उम्र 26 साल और इसी जिले के कुडू थाना क्षेत्र के प्रदीप कुमार महतो 20 साल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया है।
*Breaking Jashpur:– झारखंड से आ कर जशपुर में कर रहे थे बाइक चोरी,पुलिस ने जंगल में घेरा बंदी कर,दिखाया जेल का रास्ता,पढ़िये पूरी* खबर………ग्राउंड जीरो ई न्यूज पर।*
