Site icon Groundzeronews

*breaking jashpur:- किसान के टोकन को लेकर धान खरीदी केंद्र में हुआ विवाद,कर्मचारियों ने डीडीसी पर लगाया आरोप,तो डीडीसी ने दिया ऐसा जवाब…….पढिए,ग्राउंड जीरो की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट*

IMG 20220107 150049

जशपुर नगर। बीमार किसान के टोकन और धान को लेकर,उपार्जन केंद्र के कर्मचारी और डीडीसी आमने सामने आ गए हैं। मामला जिले के फरसाबहार ब्लाक के गनझियाडीह उपार्जन केंद्र की है। कलेक्टर से किये गए शिकायत में केंद्र के कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि 20 नवम्बर को डीडीसी नवीना पैंकरा,उपार्जन केंद्र पहुँची और कोल्हेंझरिया के किसान शोभनाथ का टोकन,उनकी अनुपस्थिति में जारी करने का दबाव बनाने लगी। कर्मचारियों का आरोप है कि नोकरी खत्म करवाने की धमकी देते हुए डीडीसी ने न केवल टोकन जारी करवा लिया,अपितु टोकन पंजी में किसान शोभनाथ के नाम से फर्जी हस्ताक्षर भी कर दिया। इससे नाराज उपार्जन केंद्र के कर्मचारियों ने कार्रवाई की मांग की है। मांग पूरी न होने पर सामूहिक त्यागपत्र देने की चेतावनी दी है। इधर,ग्राउंड जीरो ने जब इस मामले में डीडीसी नवीना पैंकरा से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि किसान शोभनाथ बीमारी के कारण चलने फिरने में असमर्थ है। उसने,धान बेचने में सहायता का अनुरोध किया था। इस पर उन्होंने,उपार्जन केंद्र के प्रभारी से चर्चा कर,टोकन जारी करने का अनुरोध किया था। डीडीसी ने कर्मचारियों को डराने धमकाने और फर्जी हस्ताक्षर करने के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है। डीडीसी ने बताया कि उपार्जन केंद्र का कर्मचारी,टोकन जारी करने के लिए रुपए की मांग कर रहा था। इस मामले को लेकर वे,किसानों के साथ जल्द ही कलेक्टर से मिलेंगी।

IMG 20221124 WA0084

Exit mobile version