सिंगीबहार:- तपकरा पुलिस को एक बार फिर गांजे की बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी मिली।पुलिस थाना प्रभारी एल आर चौहान ने बताया कि आज तड़के जिले के सीमावर्ती इलाके लवाकेरा में पुलिस चेक पोस्ट मे तैनात पुलिस बल के द्वारा ओडिशा के झारसुगुड़ा से अम्बिकापुर ले जा रहे वेन क्रमांक CG15 CS 1906 को रोका गया जिस पर गाड़ी चालक पहले गाड़ी को धीमा करके फिर तेज गति से गाड़ी को लवाकेरा की ओर लेकर भाग निकला।जिसका पुलिस बल के द्वारा पीछा करके लवाकेरा में ही बरामद कर लिया।मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी में दो आरोपी थे जिसमे एक फरार हो गया।जिसकी पता शाजी की जा रही है। गाड़ी से लगभग दस पैकट गांजा होना पाया गया है। हालांकि थाना तपकरा के द्वारा अभी पूरे मामले मे खुलासा होना बाकी है।