Site icon Groundzeronews

*ब्रेकिंग जशपुर:- कुँआ में डूबने से वृद्ध महिला की मौत परिवार में कोई सदस्य नही होने कारण तपकरा पुलिस एवं किरायेदार कर रहे अंतिम संस्कार की तैयारी ।*

 

सिंगीबहार :- रविवार सुबह- सुबह शौच के लिए घर से बहार निकले 80 वर्षीय वृद्ध महिला की कुँआ में डूबने से मौत हो गई है। मामला तपकरा पुलिस थाना के ग्राम पंचायत -साजबहार की है । मृतक वृद्ध महिला का नाम यशोदा भगत पति नरेंद्र भगत उम्र 80 वर्ष निवासी साजबहार बताया जा रहा है। मिली जानकारी अनुसार मृत वृद्ध महिला के परिवार में कोई भी सदस्य नही हैं ओ अपने घर मे अकेले रह रही थी वही पति की मृत्यु पहले ही हो चुकी है । घर पर रह रहे किरायेदार जब पानी लेने कुँआ के पास गए तो देखे की वृद्ध महिला की लाश पानी मे तैर रही है। तभी किरायेदार एवं आस पड़ोस के लोगो ने पुलिस को घटना के बारे सूचना देते हुए मृत शरीर को कुँआ से निकाल कर पोस्टमार्डम करने की तैयारी की जा रही है वही मौके पर पुलिस की टीम मौजूद है। पुलिस थाना प्रभारी एल आर चौहान ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए। बताया कि ग्राम – साजबहार में एक वृद्ध महिला जिसके परिवार में कोई भी सदस्य नही है घर मे तीन परिवार किरायेदार रह रहे थे । रविवार सुबह करीब 5-6 के बीच मे शौच के लिए बहार गई थी और पैर हाथ धोने के लिए कुँआ के पास गई हूई थी जो कि कुँआ में डूबने से वृद्ध महिला की मौत हो गई । ग्राम पंचायत सरपंच सोनम लकड़ा एवं ग्रामीण किरायेदार के मद्त से वृद्ध महिला के शव को पोस्टमार्डम कर पुलिस की उपस्थिति में अंतिम संस्कार की तैयारी की का रही है ।

Exit mobile version