Site icon Groundzeronews

*Breking jashpur:-शासकीय कुआं को जीर्णोद्धार की मांग,लोगों ने कहा वर्षों पुरानी कुआं से घट सकती है अपघटित घटना,तो CMO ने कही यह बात..पढ़िए खबर इस नगर पंचायत का मामला..!*

IMG 20230523 WA0152

 

जशपुरनगर:-जिले के बगीचा नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 07 में वर्षों पुराने कुआं के जीर्णोद्धार के लिये वार्डवासियों ने नगर पंचायत के सीएमओ नीलेश केरकेट्टा से लिखित पत्र प्रेषित कर नवनिर्माण करने की मांग की है.लोगों ने बताया कि इसके बगल में ही भगवान शिवजी का मंदिर है.जहां हमेशा लोगो का आना जाना लगा रहता है।
इसके साथ वार्डवासी इसी कुएं के पानी से अपनी निस्तारी का काम करते है।
जर्जर हो चुके कुआं को जल्द ही निर्माण नही कराया जाता है.तो पेयजलापूर्ति के साथ ही अपघटित घटनाएं घटित होने का अंदेशा जताया है।

मामले को लेकर ग्राउंडजीरो ई न्यूज ने जब सीएमओ श्री केरकेट्टा से चर्चा किया तो उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी उन्हें मिली है.उन्होंने बताया कि इस पुराने कुएं के जीर्णोद्धार पर विचार किया जा रहा है.
साथ ही उन्होंने कहा कि कुआं की स्थिति देखकर मरम्मत किया जाना खतरा मोल लेना हो सकता है.क्योंकि पुराने कुंआ ईंट से बना हुआ है.जिसे सफाई या मरम्मत करना मुश्किल लग रहा है।
उन्होंने कहा कि फिर भी इसके संवर्धन और वार्डवासियों के हितों पर कार्य किया जाएगा।

Exit mobile version