Site icon Groundzeronews

*Breking jashpur:-शासकीय योजनाओं के लाभ मिलने के बाद भी क्यों पहाड़ी कोरवा दंपति की फंदे में लटकती मिली लाश…? कलेक्टर सहित SDM पहुँचे मौके पर,अभी भी मौत के कारणों की नही हुई है..पुष्टि..!*

IMG 20230402 WA0097

 

जशपुरनगर:-बगीचा विकाशखण्ड के सामरबार झुमराडूमर गांव में आज सुबह एक पहाड़ी कोरवा परिवारों के सामूहिक फंदे में लटकती मिली लाश ने जिले में हड़कंप मचा दिया है।
मौत की वजह अभी तक पुष्टि नही होने से तरह तरह की चर्चाएं हो रही है।
इधर भाजपा ने पांच सदस्यीय टीम गठित कर मौत के कारणों की जानकारी लेने की तैयारी कर ली है।
मामले को लेकर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल मृतक परिवार के घर पहुंचे और उन्होंने मौत के कारणों के बारे में जानकारी ली।हालांकि जिला प्रशासन यह दावा कर रही है कि मृतक परिवार के लोगों को शासन की सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा था.
परिवार के पास राशनकार्ड, आयुष्मान कार्ड,सहित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान सहित विद्युत व्यवस्था से खेती करने की बात कही बने जा रही हैं।
जानकारी के अनुसार मृतक और परिवार के मुखिया राजूराम 35 वर्ष,पत्नी भिनसारी 22 वर्ष,पुत्री देवंती 3 वर्ष,और बालक मासूम देवन्त 1 वर्ष,1 अप्रैल रात में आत्महत्या करने की बात कही जा रही है।
कलेक्टर श्री मित्तल ने परिवारजनों के अन्य लोगों को हर समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया है।पुलिस और फॉरेंसिक टीम गांव पहुँचकर मामले की सूक्ष्मता जांच कर रही है।
जांच में यह बात भी सामने आई हैं कि 19 मार्च 2023 को मृतक परिवार को 35 किलो राशन चावल,2किलो नमक,2किलो चना,1 किलो शक्कर दिया गया है।
लेकिन घटित घटना की जांच की जा रही है.वहां ग्रामीणों से पूछताछ किया जा रहा है.जिससे मामले की वास्तविकता सामने आये।

Exit mobile version