Site icon Groundzeronews

*ब्रेकिंग जशपुर :- पहले घर के अंदर घुस कर बिजली किया गुल, फिर दुकान के गल्ला से नगदी एवं इन्वर्टर के बैटरी को ले उड़े अज्ञात चोर, जरूरी कागजात को फेक दिया सड़क किनारे….,वहीं पूर्व जिला पंचायत सदस्य के यहां हुए लाखों की चोरी का अब तक कोई सुराग नहीं, पुलिसिंग व्यवस्था पर उठ रहे सवाल…..*

सिंगीबहार/जशपुरनगर। :- किराना एवं फ़ोटो दुकान पर चोरों ने सोमवार मध्य रात्रि 3 बजे पीछे के रास्ते घुस कर चोरों ने दुकान के गल्ला से नगदी एवं घर पर रखे इन्वर्टर बैटरी को चोरी कर ली है। मामला पुलिस थाना तपकरा के ग्राम पंचायत -सिंगीबहार सुखबासुपारा की है । जहां दुकान संचालक सुनील कुमार साहू ने लिखित शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कराई है। मिली जानकारी अनुसार किराना दुकान संचालक गाडी चलाने का काम करता है, जो कि दिनांक 27.09.2021 को 7.00 बजे शाम को बोलेरो वाहन को लेकर बुकिंग में राउरकेला गया था घर में उसकी पत्नी श्रीमती ममता देवी साहू एवं बच्चे थे। पीछे तरफ नया मकान बना रहा है, जिसके कारण दरवाजा नहीं लगा था। सामने तरफ किराना दुकान एवं विडियोग्राफी का दुकान है बीच वाला कमरा में संचालक के पत्नी बच्चे सोये थे। सामने किराना दुकान में बना रेक( काउंटर) में करीबन बीस हजार रूपये को दराज में रखा हुवा था तथा बगल में इनवर्टर का बैटरी रखा हुआ था। जिसे अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ली गई बताया जा रहा है कि दुकान संचालक की पत्नी 3.00 बजे सुबह उठकर बाहर का दरवाजा को देखी तो बाहर से बंद था फिर दुकान की ओर जाकर देखी तो घर का बिजली लाईट को बंद कर दिया गया था टार्च से दराज को देखी तो दराज खुला था। जिसमें रखा हुआ बीस हजार रूपया नहीं था तथा इनवर्टर बैटरी भी नहीं था जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गये तथा दराज में कुछ कागजात था। वह नहीं था उसे भी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गये हैं।
दुकान संचालक मंगलवार सुबह 5.30 बजे राउरकेला से घर वापस आया तब उसकी पत्नी ने घटना के बारे बतायी तो देखा दराज खुला था जिसमें का बीस हजार रूपया को एवं इनवर्टर बैटरी को अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गये हैं। बाद में पता चला कि केरसई जाने वाली रोड बेहरामुडा के पास पुल है जहां कागजात को फेंका गया है बताया कि घर के दुकान के दराज से बीस हजार रूपया एवं इनवर्टर बैटरी पुराना कीमती आठ हजार रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गये हैं रिपोर्ट करता हूं जांच चाहता हूं पढकर देखा जैसा बताया हूं वैसे लिखी गई है।
मैं ग्राम सिंगीबहार सुखबासुपारा में रहता हूं दुकानदारी एवं गाडी चलाने का काम करता हूं कल दिनांक 27.09.2021 को 7.00 बजे शाम को मेरा बोलेरो वाहन को लेकर बुकिंग में राउरकेला गया था घर में मेरी पत्नी श्रीमती ममता देवी साहू एवं बच्चे थे। पीछे तरफ नया मकान बना रहा हूं जिसके कारण दरवाजा नहीं लगा था सामने तरफ किराना दुकान एवं विडियोग्राफी का दुकान है। बीच वाला कमरा में बच्चे लोग सोये थे। सामने किराना दुकान में बना रेक( काउंटर) में करीबन बीस हजार रूपये को दराज में रखा था तथा बगल में इनवर्टर का बैटरी रखा हुआ था। मेरी पत्नी 3.00 बजे सुबह उठकर बाहर का दरवाजा को देखी तो बाहर से बंद था फिर दुकान की ओर जाकर देखी तो घर का बिजली लाईट को बंद कर दिया गया था टार्च से दराज को देखी तो दराज खुला था जिसमें रखा हुआ बीस हजार रूपया नहीं था तथा इनवर्टर बैटरी भी नहीं था कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गये तथा दराज में कुछ कागजात था वह नहीं था उसे भी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गये हैं। मैं सुबह 5.30 बजे राउरकेला से घर वापस आया तब मेरी पत्नी घटना के बारे बतायी तो देखा दराज खुला था जिसमें का बीस हजार रूपया को एवं इनवर्टर बैटरी को अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गये हैं। बाद में पता चला कि केरसई जाने वाली रोड बेहरामुडा के पास पुल है जहां कागजात को फेंका गया है। जाकर देखा तो वह कागजात दुकान संचालक की ही है। मामले में तपकरा पुलिस के ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर पड़ताल में जुट गई है ।

पूर्व डीडीसी अजय शर्मा के यहां हुई चोरी का अब तक कोई सुराग नही

पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ.अजय शर्मा के यहां लगभग माह भर पहले हुई लाखो की चोरी का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है । जिसको लेकर क्षेत्रवासी पुलिसिंग व्यवस्था पर उंगली उठा रहे हैं । मामला शांत हुवा नही था कि फिर एक घर मे घुस के चोरी करने का ताजा मामला सामने आ गया।

Exit mobile version