Site icon Groundzeronews

*breaking jashpur:- भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हुए ऑनलाइन ठगी का शिकार,ठग ने कैसे और कितने रु की लगाई चपत, जानने के लिए पढ़ें…*

IMG 20210604 WA0210

जशपुरनगर। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं डीपीएस स्कूल के संचालक ओमप्रकाश सिन्हा से अज्ञात आरोपी ने ऑनलाइन 20 हज़ार रु की ठगी कर ली। घटना की सूचना पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
श्री सिन्हा ने पुलिस को दिए अपने आवेदन में बताया है कि ‘ ‘ दिनांक 12.07.2023 को मुझे एक परिचित का फ्रेण्ड रिक्वेस्ट फेसबुक में प्राप्त हुआ जिसमे मैं पहले से परिचित हूं, इसकारण मैनें उनका फ्रेण्ड रिक्वेस्ट स्वीकार किया उसके पश्चात् उनके द्वारा मुझे मैसेंजर में मैसेज कर अपने परिचित से कुछ सामान खरीदने की बात कही इसके पश्चात् मोबाईल नंबर 8260124650 से मेरे मोबाईल नंबर 9406269660 पर एक अज्ञात व्यक्ति जो अपने आप को CRPF अतिस्टेंड कमांडेंट आशिष कुमार बताया ने फोन कर घरेलू सामान बिक्री करने के एवज में 55000 रूपये अपने खाते में जमा करने के लिए कहा जिससे मेरे द्वारा उसके खाता में कुल 20,000 रूपये आनलाईन जमा किया। बाद में इस सौदे के संबंध में मेरे परिचित व्यक्ति से फोन से संपर्क करने पर उनके द्वारा इस प्रकार का कोई मैसेज करने से इंकार किया गया तब मुझे ठगी का एहसास होने पर मोबाईल नंबर 8260124650 के धारक विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रहा हूं।’

Exit mobile version