Site icon Groundzeronews

*Breaking jashpur:-भोर में ट्रक और पिकप वाहन में सीधी भिड़ंत,दोनों चालक बाल-बाल बचे,पिकप वाहन के परखच्चे उड़े तो ट्रक भी दुर्घटनाग्रस्त,सुबह साढ़े पांच बजे की घटना…!*

InShot 20250311 075628550

कोतबा,जशपुरनगर:-आज सुबह साढ़े पांच बजे कोतबा के हाईस्कूल के मुख्य द्वार पर पिकप वाहन और ट्रक में सीधी भिड़ंत हो गई,इस घटना में दोनों वाहन चकनाचूर हो गये लेकिन दोनों चालकों को हल्की चोटें आई हैं।
इस घटना का कारण यातायात सुरक्षा में लगाई गई बोर्ड के कारण घटित होना बताया जा रहा है,प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों वाहन के चालक सड़क में रखे गये यातायात सुरक्षा में रखे गए बोर्ड को पार हो जाने की होड़ में सीधी टक्कर हो गई।
इस घटना में पिकप वाहन क्रमांक JH13K 0368 खैरागढ़ से पपीता फल लोड कर बौद्धगया जा रही थी जबकि ट्रक क्रमांक CG15DH 5752 अम्बिकापुर जा रही थी पिकप वाहन में लोड पपीता फल बर्बाद हो गये।
बरहाल घटना की जानकारी मिलते ही ट्रक चालक को कोतबा पुलिस अपने कब्जे में रखी हुई है.और आगे की कार्यवाही की बात कह रही है।

Exit mobile version