Site icon Groundzeronews

*breaking jashpur:- हिंदू संगठनों ने एनएच पर लगाया जाम,सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात…..देखिये विडियो.*

IMG 20221201 WA0133

 

जशपुरनगर। लव जिहाद के मामले के विरोध में जिला बंद करने के बाद हिंदू संगठनों ने कटनी गुमला एनएच पर जाम लगा दिया है। बंद का जिले में व्यापक असर देखने को मिला। शहर की दुकाने सुबह े ही बंद रही। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता,सुबह से ही शहर की सड़कों में उतर आए थे। रैली की शक्ल में कार्यकर्ताओ ने शहर की मुख्य सड़क और गलि कूचों का भ्रमण किया। इस दौरान इक्का दुक्का जगहों पर पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों का मुस्लिम बाहुल्य मुहल्लों में प्रवेश करने से रोक दिया। रैली कटनी गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करने के लिए गम्हरिया स्थित गांधी चौक में धरने में बैठ गए है। वाहनों को आड़ा तिरछा खडा कर,एनएच को जाम कर दिया है। जाम स्थल की सुरक्षा बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। भारी वाहनों को पुलिस प्रशासन ने शहर से बाहर ही रोक दिया है। शहर में तनावपूर्ण वातावरण बना हुआ है। स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए मुख्य चौक चौराहों के साथ गली मुहल्लों में पुलिस के जवान तैनात किए गए है। पूरा शहर जय श्री राम के नारे से गुूंज रहा है। प्रदर्शनकारी मुस्लिम युवक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं। हालांकि तीन घंटे के बाद चक्काजाम खत्म होने का दावा किया जा रहा है। लेकिन,प्रदर्शनकारी,मांग पूरी होने तक जाम न हटाने पर अड़े हुए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इस मामले को लेकर मंगलवार की रात से शहर में हलचल देखने को मिल रही है। हिंदू युवती को मानसिक रूप से अस्वस्थ्य होने की बात कहते हुए,उसके स्वजन व हिंदू संगठन,युवक के कब्जे से छुड़ा कर,वापस सौंपने और मारपीट की धमकी दिए जाने के विरूद्व प्राथमिकी दर्ज कर,उसे गिरफ्तार करने की मांग करते हुए,मंगलवार की रात को एसपी कार्यालय का घेराव कर,धरने में बैठ गए थे। लगभग 2 घंटे तक चले गहमागहमी के बाद,एएसपी उमेश कश्यप द्वारा 24 घंटे में जांच के बाद कार्रवाई करने का भरोसा दिए जाने के बाद भीड़ एसपी कार्यालय से हटी थी। बुधवार की रात दूसरी बार हिंदू संगठन के कार्यकर्ता कोेतवाली पहुंचे और पुलिस प्रशासन से की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी। एएसपी कश्यप द्वारा युवक के खिलाफ कार्रवाई के लिए तथ्य न मिलने की बात कहते ही,हिंदू संगठनों ने अनिश्चितकाल के लिए चक्काजाम करने की घोषणा कर दी है।

Exit mobile version