Site icon Groundzeronews

*Breaking jashpur:- पारिवारिक विवाद में, पोते ने लकड़ी की पीढा से सर में वार कर अपनी दादी की हत्या, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल….*

IMG 20250511 WA0008

जशपुरनगर। दिनांक 09/05/2025 को प्रार्थी भगत राम पिता स्व. मकुन्द राम उम्र 45 वर्ष निवासी. चोंगरीबहार तितरमारा ,बैगाटोली ,चौकी दोकड़ा, ने चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि,इसकी मां मृतिका मोदी बाई को उसका भतीजा ,सोनसाय राम दिनांक 07/05/2025 को शाम को घर में धक्का दिया था ,जिससे उसकी मां मृतिका मोदी बाई को दरवाजे के चौखाट से टकराकर, जमीन पर रखे लकड़ी के पीढा पर गिरने से सिर में चोट आने के कारण दिनांक 08/05/2025 को सुबह 08/00 बजे मृत्यु हो गई है। कि रिपोर्ट पर मर्ग क्र० 39/2025 धारा 194 बीएनएसएस कायम कर पंचनामा कार्यवाही में लिया गया।
➡️पुलिस के द्वारा संदेहास्पद मर्ग की अंदेशा पर दिनांक 09/05/2025 को जिला मुख्यालय से फोरेंसिक टीम की उपस्थिति में संयुक्त रूप से, घटना स्थल का निरीक्षण कर, शव का पंचनामा कार्यवाही की गई, प्रथम दृष्टिया मामला हत्यात्मक प्रतीत होने पर पुलिस के द्वारा,मृतिका मोदी बाई उम्र 75 वर्ष के शव का डॉक्टर से पोस्ट मार्डम कराया गया, डॉक्टर द्वारा पीएम० रिपोर्ट में मृतिका को किसी भोथरे वस्तु से सिर पर प्रहार करने से एवं शरीर के अन्य हिस्सो में आई चोट से, मृत्यु की प्रकृति हत्यात्मक लेख करने पर, पुलिस ने मृतिका के पोते आरोपी सोनसाय राम पिता बुधनाम राम उम्र 22 वर्ष के विरूद्ध हत्या करने के लिए धारा 103 (1) बीएनएस का कायम कर जांच जांच विवेचना में लिया गया।
➡️ विवेचना दौरान पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी सोनसाय राम को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर , उसके द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करते हुए बताया गया कि 06 माह पूर्व, एक 21 वर्ष की युवती को उसके द्वारा बिना विवाह किए , हुए घर में पत्नी बनाकर रखा था, जिस बात को लेकर उसकी दादी मृतिका मोदी बाई एवं आरोपी सोन साय के मध्य अकसर वाद विवाद होता था, दिनांक 07/05/2025 को मृतिका एवं उसके पोता आरोपी सोनसाय राम के मध्य उपरोक्त बात को लेकर के आपस में विवाद हुआ जिससे आरोपी सोन साय ने अपनी दादी मृतिका मोदी बाई को पहले घर में लगे चौखाट पर धक्का देकर तथा हत्या करने की नियत से घर में रखे लकड़ी के पीढा से मृतिका के सिर पर दो-तीन बार प्रहार कर चोट पहुंचाया ,चोट के कारण ईलाज न कराकर घर में ही रखने से दिनांक 08/05/2025 को सुबह मृतिका की उपरोक्त प्राणघातक चोट के कारण मृत्यु हो गई ।
➡️ पुलिस के द्वारा आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त लकड़ी का पीढ़ा को जप्त कर लिया गया है ।
➡️ आरोपी सोनसाय के द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
➡️ सम्पूर्ण कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी दोकड़ा उप० निरीक्षक अशोक यादव, प्र०आर० संजय राम नागवंशी आरक्षक क्र० प्रकाश मिंज, आरक्षक क्र0 कुलकान्त हंसरा, का सराहनीय योगदान रहा है।

Exit mobile version