Site icon Groundzeronews

*Breking jashpur:-शासकीय कार्य मे लापरवाही बरतने के मामले में,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को किया गया सेवा समाप्त,जनपद CEO की कार्यवाही..!*

IMG 20210929 164212

 

जशपुरनगर :-20 मार्च 2023/बगीचा के जनपद पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत कुर्रोग के आंगनबाड़ी के टुकूपारा के कार्यकर्ता श्रीमती दुर्गा कश्यप का तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त किया है।
छ.ग. शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय परिसर डी.के.एस भवन रायपुर के पर्याप्त शिकायत पत्र एवं जांच प्रतिवेदन के आधार पर कार्य के प्रति लापरवाही सही पाये जाने के कारण सामान्य सभा जनपद पंचायत बगीचा के अनुमोदन की प्रत्याशा में बगीचा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कुर्रोग के आंगनबाड़ी केन्द्र टुकूपार कार्यकर्ता श्रीमती दुर्गा कश्यप को तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त किया गया है।

Exit mobile version