Crime
*breaking jashpur:- विदेश में जाॅब का ऑफर देकर अनेकों लोगों से रकम लेकर ठगी करने वाला अन्तर्राज्यीय ठग कुन्दन हुआ गिरफ्तार, कनाडियन एयरलाईन में फूड पैकिंग जाॅब का ऑफर देकर प्रोसेसिंग शुल्क, वीजा एवं फ्लाईट टिकट के नाम पर रकम लेकर किया ठगी….*
Published
7 months agoon
जशपुरनगर।जिले में एक और ठगी का मामला सामने आया है,विदेश में जॉब दिलाने के नाम पर कई लोगों से ठगी की गई है,आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।मामला जिले के दोकड़ा पुलिस चौकी क्षेत्र की है जहां प्रार्थी संजोग मिंज उम्र 36 साल निवासी दारूपीसा चौकी दोकड़ा ने दिनांक 27.04.2024 को चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि विदेश में नौकरी दिलाने के नाम से इसके मित्र छाल निवासी संदीप तिग्गा के माध्यम से कुन्दन कुमार नामक व्यक्ति निवासी ग्राम हवासपुर जिला समस्तीपुर (बिहार) से बातचीत कर संपर्क हुआ था। कुन्दन कुमार द्वारा प्रार्थी को कनाडियन एयरलाईन में फूड पैकिंग का जाॅब दिलाने का आश्वासन दिया था, उसके द्वारा प्रोसेसिंग फीस, वीजा, फ्लाईट टिकट के नाम से गूगल-पे, योनो बैंकिंग के माध्यम से दिनांक 10.12.2023 से 15.02.2024 तक अलग-अलग दिवस कुल रू. 3,50,000 रू.(तीन लाख पचास हजार रू.) लेकर जाॅब न दिलाकर धोखाधड़ी किया गया है। प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर चौकी दोकड़ा में धारा 420 भा.द.सं. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। कुन्दन कुमार रायगढ़ जिले में भी इस तरह की ठगी के मामले में जेल जा चुका था एवं रायगढ़ में निवास कर रहा है।इसकी सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा तत्काल एक टीम गठित कर रायगढ़ के लिये रवाना किया गया, टीम द्वारा पतासाजी करने के उपरांत घेराबंदी कर कुन्दन कुमार को रायगढ़ से अभिरक्षा में लेकर वापस लाया गया। अभियुक्त कुन्दन कुमार से पूछताछ करने पर बताया कि वह दिसंबर 2023 से फरवरी 2024 तक संजोग मिंज निवासी दारूपीसा दोकड़ा से विदेश में जाॅब दिलाने के नाम पर अलग-अलग किस्तों में फोन पे, गूगल पे एवं योनो बैंकिंग के माध्यम से कुल रू. 3,50,000 रू.(तीन लाख पचास हजार रू.) लेना स्वीकार किया। साथ ही वह संदीप कुमार निवासी पुरूंगा थाना छाल से रू. 3,70,000 रू.(तीन लाख सत्तर हजार रू.) एवं संदीप्त कुमार निवासी सुन्दरगढ़ (ओड़िसा) से रू. 3,50,000 रू.(तीन लाख पचास हजार रू.) लेकर धोखाधड़ी करना स्वीकार किया है। प्रकरण का अभियुक्त *कुन्दन कुमार उम्र 26 साल निवासी ग्राम हवासपुर जिला समस्तीपुर (बिहार)* के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की पतासाजी में उप पुलिस अधीक्षक श्री विजय सिंह राजपूत, चौकी प्रभारी दोकड़ा उप निरीक्षक अशोक यादव, आर. 773 प्रकाश मिंज, आर. 669 संजय साय का सराहनीय योगदान रहा है।