Site icon Groundzeronews

*Breaking jashpur:-अंतर्राज्यीय गिरोह की तीन खतरनाक महिलाओं को जशपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, भीड़- भाड़ वाले इलाके में करती थीं उठाईगिरी, कैसी थी इनकी मोडस ऑपरेंडी? कहां और किस गिरोह की हैं ये,पढ़िए पूरी खबर…*

IMG 20231130 WA0191

जशपुरनगर। यहां की पुलिस ने उठाईगिरि करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह की तीन महिलाओं को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। ये महिलाएं बहुत ही शातिराना तरीके से अपराध को अंजाम देती थीं। इनका प्रमुख कार्य फेस्टिवल सीजन में भीड़भाड़ वाले इलाकों में महिलाओं की चैन स्नैचिंग करना, पर्स से पैसे चोरी करना और बैंक के आस-पास भीड़-भाड़ वाले जगह पर थैले को ब्लेड मारकर पैसे चुराना प्रमुख कार्य है। कुछ दिनों पहले बैंक ऑफ बड़ौदा में एक व्यक्ति के थैला काटकर 5000 रुपए निकालने की शिकायत थाना जशपुर में प्राप्त हुई थी। जिसके बाद से ही बैंक एवं सराफा दुकानों के आसपास लगातार सादी वर्दी में महिला पुलिसकर्मी एवं पुरुष कर्मचारी लगाकर लगातार निगाह रखी जा रही थी उसी दौरान आज संदेह परिस्थितियों में बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने कुछ महिलायें मिली, जिन्हें महिला कर्मचारियों द्वारा पकड़ कर पूछताछ के लिए थाना लाया गया। इन महिलाओं में अनुराधा सिसोदिया निवासी कड़िया थाना बोडा जिला राजगढ़ (मध्य प्रदेश), जोशनी सिसोदिया निवासी गुलखेड़ी थाना बोडा जिला राजगढ़ (मध्य प्रदेश) एवं रूबी सिसोदिया ग्राम कड़िया थाना बोडा जिला राजगढ़ थीं। जिन्हें सिटी कोतवाली जशपुर द्वारा गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओं में कारवाई करते हुए इन्हें न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय द्वारा उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

*इन पुलिस कर्मियों का रहा योगदान*

आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में कोतवाली निरीक्षक रविशंकर तिवारी, एएसआई मनोज सिंह, प्र.आर.त्रिनाथ यादव, प्र.आर. गायत्री गुप्ता, आर. शोभनाथ सिंह, आर. विनोद तिर्की, आर. हेमंत कुजूर, आर. सुषमा बाई, आर. कौशल्या, आर. 95 पूनम तिर्की, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Exit mobile version