Site icon Groundzeronews

*Breaking Jashpur : जशपुर में फिर उजागर हुआ जमीन घोटाला,2 लाख थमा कर हड़प ली 30 लाख की जमीन,बिना भू स्वामी के राजस्व विभाग ने कर दिया नामांतरण,न्यायालय के निर्देश पर पुलिस ने की कार्रवाई…….*

जशपुर नगर। जशपुर में एक बार फिर बड़ा भूमि घोटाला उजागर हुआ है। पीड़ित भू स्वामी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपितों के खिलाफ धारा 420 और 120 बी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। मामला शहर के नजदीकी गांव बाधरकोना है। इस गांव की रहवासी पीड़ित महिला फुलकुंवर ने अपने शिकायत इसी गांव में भूमि खसरा नम्बर 130/1 में 70 डिसमिल जमीन उसके स्वामित्व में थी। पीड़िता के मुताबिक जमीम का सौदा करने वाले रिंकू सिंह और पिंटू गुप्ता से उसका परिचय एक पड़ोसी के माध्यम से हुआ था। परिचय के बाद दोनों ने उसे जमीन के बदले 30 लाख रुपए देने का झांसा देकर राजी कर लिया। पीड़िता का आरोप है कि रजिस्ट्री दिनांक 11 जुलाई 2019 को क्रेता मनोज प्रधान ने दो लाख का चेक दिया और पूरी जमीन रजिस्ट्री करा ली। शेष 28 लाख की रकम नामान्तरण के बाद देने की बात कह कर टाल दिया। कई महीने गुजर जाने के बाद भी जब पीड़ित को रुपये नहीं मिले तो उसने राजस्व विभाग से सम्पर्क करने पर पता चला कि उसके जमीन का नामांतरण भी क्रेता मनोज प्रधान के नाम पर हो चुका है। इस पर पीड़िता को स्वयं के ठगे जाने का अहसास हुआ और उसने मामले की शिकायत की। कोतवाली पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
*न्यायालय के निर्देश पर हुई कार्रवाई-*
इसमें न्यायालय में पीडीता ने धारा 156(3) दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत अपने अधिवक्ता रामप्रकाश पाण्डेय के माध्यम से मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जशपुर के न्यायालय में याचिका प्रस्तुत की थी जिस पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार दुबे ने पुलिस को जांच कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया था ।ज्ञात हो कि पीड़िता ने थाने में शिकायत किया था जिस पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं कि थी।
*लगातार उजागर हो रही है गड़बड़ी-*
आदिवासी बाहुल्य जशपुर जिले में जमीन की खरीदी बिक्री में लगातार गड़बड़ी उजागर हो रही है। भू माफिया के फैले हुए जाल में फंसा हुआ प्रशासनिक तंत्र,गरीब-जरूरतमंद लोगों की हितों की रक्षा करने में नाकाम तो साबित हो ही रहा है,अपितु भू माफिया से साठगांठ का आरोप भी लग रहा है।

Exit mobile version