Site icon Groundzeronews

*breking jashpur:- वन विभाग के कॉलोनी में लगे तड़ित चालक हादसे को दे रहा न्यौता,आस पास के लोगों के भय का माहौल………..*

1687932652293

 

बगीचा:–जिले में लगातार बीते चार पांच दिन से मूसलाधार बारिश हो रही है।वही आकाशीय बिजली से बचने के लिए जगह जगह लगी तड़ित चालक दम तोड़ती नजर आ रही है।जिले के बगीचा तहसील मुख्यालय में वन विभाग के कॉलोनी में लगे टावर नुमा तड़ित चालक गिरने के कगार पर है,जिससे आसपास के लोगों में भारी दहसत का माहौल बना हुआ है।लेकिन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों का इस ओर ध्यान आकर्षित नहीं है।आसपास के लोगों में इस तड़ित चालक की गिरने की दहशत बना हुआ है।

Exit mobile version