जशपुरनगर।जशपुर के बगीचा में एक सीनियर सिटीजन एवं वरिष्ठ वकील जोसेफ ने पुलिस से शिकायत करते हुए कहा है कि कुछ लोगों ने उनके पट्टे की भूमि पर स्थित मकान में तालाबंदी कर दी है जिससे उनके परिवार को परेशानी हो रही है।बगीचा पुलिस से उन्होंने कार्यवाही की मांग की है।
बगीचा पुलिस से किए गए शिकायत में आवेदक जोसेफ ने बताया है कि रूपसेरा में उसे वनाधिकार पट्टे के तहत खसरा नंबर 30/1 में 0.668 हेक्टेयर भूमि शासन से मिली है।जिसमें शासन द्वारा स्वीकृत इंदिरा आवास का निर्माण कराया गया है।जहां उनके पुत्र जवाकिम लकड़ा व परिवार के अन्य लोग निवासरत हैं।20 फरवरी को सुबह 9-10 बजे के आसपास वे अपने पुराने मकान में थे और पुत्र जवाकिम लकड़ा किसी काम से बगीचा गया हुआ था और वाहन चालक मुकेश वाहन की साफ सफाई में लगा हुआ था। इस दौरान मुकेश ने उन्हें बताया कि ग्राम रूपसेरा के नाथानियल आत्मज पौलुस,मार्ग्रेट पति नाथानियल,ललित आत्मज तुसु, पुष्पा पति ललित,अलविनुस पति ग्रबेल व अनु पिता ललित के द्वारा डंडे के दम पर मुकेश को धमकी देकर वहां से बाहर जाने बोले और गाली गलौज करने लगे और बाउंड्री के अंदर अनधिकृत रुप से घुसते हुए चालक को बाहर कर दिए।ललित की पत्नी ने बाउंड्री के दरवाजा में ताला लगा दिया।
आवेदक जोसेफ ने अपने लिखित आवेदन में कहा है कि उक्त मकान में उसका पुत्र जवाकिम रहता है और दैनिक दिनचर्या समेत खाना पानी व सोना वहीं करता है।उक्त लोगों के द्वारा ताला लगाए जाने से उनकी दैनिक दिनचर्या प्रभावित हो रही है वहीं उन्होंने सुबह से खाना भी नहीं खाया है।खाना पानी सोना समेत अन्य कार्य प्रभावित होने की बात आवेदन में कही गई है।
आवेदके जोसेफ पिता जोहन निवासी रूपसेरा के द्वारा ताला खुलवाते हुए आरोपियों पर दंडात्मक कार्यवाही की मांग की गई है।