Site icon Groundzeronews

*Breking jashpur:-जशपुर जिले के चिकनीपानी में माता पुजारी सम्मेलन,में हवा का तांडव,मचा अफरा तफरी,मुख्य अतिथि के पहुचने से पहले,पंडाल धराशाही,कुछ लोगों के दबने की खबर,जानमाल की कोई नही हानि..!..देखिये वीडियो*

1676972756098

माता पुजारी सम्मेलन,में हवा का तांडव,मचा अफरा तफरी,मुख्य अतिथि के पहुचने से पहले...

जशपुनगर:-भारतीय जनतापार्टी के द्वारा आयोजित धर्म परिवर्तन माता पुजारी सम्मेलन में बनाये गये मुख्यातिथि के पंडाल को अचानक आये तूफान ने धराशाही कर उजाड़ दिया है।
इस घटना में कुछ लोगों के नीचे दबे रहने की बात कही जा रही है।
हालांकि कोई जान माल हानि होने की बात सामने नही आई है।

जानकारी के अनुसार पत्थलगांव के चिकनीपानी (ईमलीपारा) में आयोजित माता पुजारी सम्मेलन का आयोजन किया गया था.जिसमें मुख्य अतिथि राजपरिवार के घर वापसी अभियान के वर्तमान नायक प्रबल प्रताप सिंह जूदेव शामिल होने वाले थे.
लेकिन उनके शामिल होने से पूर्व ही लगे भीड़ और बनाये गए मुख्य पंडाल पर अचानक हवा आ जाने से टूटकर उड़ जाने की बात कही जा रही है।
इस घटना में कुछ लोगों के दबे होने की बात कही जा रही है.जिसकी हम पुष्टि नही करते हालांकि किसी की जान माल हानि नही होने की बात कही जा रही है।

Exit mobile version