Site icon Groundzeronews

*Breaking jashpur:- जंगल से भटक कर दो दिनों से शहर में कर रही भ्रमण राष्ट्रीय पक्षी मोर,सूचना के बाद भी वन विभाग बेख़बर,आवारा कुत्ते और असामाजिक लोगों बना खतरा….!*

IMG 20250516 084556

जशपुरनगर,कोतबा:-पिछले दो दिनों से कोतबा नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में राष्ट्रीय पक्षी मोर भ्रमण कर रही हैं.कभी किसी के छत में तो कभी घर के लगे पेडों के टहनियों चढ़ जा रही हैं।

यह किसी की पालतु है या जंगल से भटक कर आई है.इसका कोई पुष्टि नहीं हैं.लेकिन आज इस मोर को मुख्य मार्ग से होते हुये बस स्टैंड जाते देखा गया.इस दौरान कुछ लोगों को इसका वीडियो बनाने की होड़ देखी गई.हालांकि कुछ लोगो ने वीडियो बनाकर शोसल मीडिया में वायरल किया.बीच सड़क में आते-जाते समय मोटरसाइकिल सहित बड़ी वाहनों के आवाजाही में अगल-बगल जाते देखा गया.इसके साथ ही आवारा कुत्तों का खतरा बना हुआ हैं।

मोर जिसे अंग्रेजी भाषा में (peacock) कहा जाता हैं. यह हमारे देश का राष्ट्रीय पक्षी हैं. मोर को राष्ट्रीय पक्षी 1963 में घोषित किया गया था.यह पक्षी भारत देश की संस्कृति और इतिहास से जुड़ा हुआ हैं।

मामले को लेकर पत्थलगांव वन विभाग के एसडीओ कृपा सिंधु से चर्चा किया गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी.तत्काल ही वन विभाग के कर्मचारियों को भेजकर उसकी देखभाल की जायेगी शाम को उसे पकड़कर जंगल में छोड़ने की कार्यवाही या उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन लिया जायेगा।

Exit mobile version