Site icon Groundzeronews

*Breking jashpur:-जल जीवन मिशन के कार्यो में लापरवाही और देरी,पर भड़के कलेक्टर डॉ.रवि मित्तल ने अखिल जनकल्याण संघ,प्रभु फाउंडेशन सोसायटी और संगम सेवा समिति को दिया शोकाज नोटिस, कहा लापरवाही बरतने पर होगी कड़ी कार्यवाही..!*

IMG 20230131 WA0019

 

 

जशपुरनगर 30 जनवरी 2023/कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने आज कलेक्टोरेट कक्ष लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की और धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विकास खण्डवार जल जीवन मिशन के कार्यों की जानकारी मांगी है। जिसमें ब्लॉकवार कितने डीपीआर तैयार किए गए हैं, कितने कार्य टेंडर हुआ है, कितने स्वीकृत किए हैं, कितने के वर्क आर्डर हुआ है और कितने कार्य पूर्ण हो चुका है सभी की जानकारी अपडेट करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान बगीचा विकासखण्ड के एजेंसी शिव गंगा सेवा समिति को नोटिस जारी करके कार्य निरस्त करने के लिए कहा है साथ ही तीन समितियां अखिल जनकल्याण संघ, प्रभु फाण्डेशन सोसायटी और संगम सेवा समिति को बैठक में अनुपस्थित होने एवं कार्य में लापरवाही करने के कारण नोटिस जारी करने के लिए कहा है।
कलेक्टर ने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यो में किसी भी प्रकार की देरी और लापरवाही नहीं चलेगी। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को कड़ी हिदायत देते हुए कार्य में प्रगति लाने के सख्त निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version