Site icon Groundzeronews

*breaking jashpur:- एनपीएस, ओपीएस फार्म भरने में लापरवाही,दो बीईओ को नोटिस देकर डीईओ ने कहा आज ही दें जवाब, क्या थी लापरवाही, जानने के लिए पढ़ें…ग्राउंड जीरो ई न्यूज़ में पूरी खबर!*

जशपुरनगर-: जिला शिक्षा अधिकारी ने मनोरा और कुनकुरी के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को उनके आधीनस्थ कार्यरत कर्मचारियों की एन.पी.एस. एवं ओ.पी.एस. विकल्प फार्म भरवाने व अपलोड कार्य में बहुत धीमी प्रगति पर कारण बताओ सूचना जारी किया है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने नोटिस में मनोरा और कुनकुरी बीईओ के इस कार्य को शासकीय कार्य और पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने की बात कही है। यह कृत्य छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम – 3 के विपरित है। इस संबंध में आज ही बीईओ मनोरा और कुनकुरी से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं और स्पष्टीकरण समाधान कारक नहीं होने की स्थिति में एकतरफा अनुशासनात्मक कार्यवाई करने की बात की है।

Exit mobile version