Site icon Groundzeronews

*Breking jashpur:-यात्री बस पलटी बाल-बाल बचे यात्री,माल वाहक को साईड देने के दौरान घटी घटना,जिला मुख्यालय जा रही थी बस,पढ़िये खबर कहा कि है..घटना..!*

IMG 20240109 WA0158

 

जशपुरनगर:- छर्रा से पत्थलगांव जा रही त्रिदेव यात्री बस के पलट जाने से उसमे सवार यात्री बाल बाल बचे।यह घटना तुमला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गंझियाडीह में घटित हुई.हालांकि इस घटना में कोई हताहत होने की खबर नहीं है।

बताया जा रहा है कि मुख्यमार्ग में लापरवाही पूर्वक मालवाहक ट्रक को साइड देने के चक्कर में यह घटना घटी।

Exit mobile version