जशपुरनगर,सन्ना:-शंकरगढ़ से सन्ना आ रही पिकअप चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये, राह चल रहे पांच वर्षीय बालक को जोरदार टक्कर मार दी.
जिससे घटना स्थल पर ही बच्चें की दर्दनाक मौत हो गई.घटना जिले के सन्ना थाना क्षेत्र के चम्पा गांव में घटित हुआ.
घटना के बाद पिकअप चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है.जानकारी के बाद सन्ना पुलिस मौके पर पहुँचकर आगे की कार्यवाही कर रहीं है।
जानकारी के अनुसार शंकरगढ़ से पिकअप क्रमांक सीजी 15 DU 8343 से चालक अंडे लोड कर सन्ना की ओर आ रहा था.इसी दरम्यान सड़क पार कर रहे पांच वर्षीय बालक अरुण विश्वकर्मा पिता विजय विश्वकर्मा निवासी उरांव टोली चम्पा उक्त पिकअप के चपेट में आ गया जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।