जशपुरनगर। नशे का कारोबार करने वालों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा त्वरित एवं लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया है। उक्त निर्देश के परिपालन में जिले के थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
➡️मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 27.09.2023 को मुखबीर से सूचना मिला कि टिकलीपारा का भुनेश्वर यादव अपने स्लेटी कलर का बिना नंबर का बलेनो कार में ओडिशा की ओर से अवैध रूप से भारी मात्रा में गांजा को रखकर तस्करी करते हुए भेलवा सरईटोली की आ रहा है, इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी तुमला हमराह स्टाॅफ के तुमला तिराहा रोड में नाकाबंदी कर सामने से आ रही उक्त बलेनो वाहन के चालक को रोककर गांजा रखने के संबंध में पूछताछ कर तलाशी लेने पर वाहन की डिक्की में छिपाकर रखे 26 किलोग्राम गांजा कीमती 02 लाख 60 हजार रू. मिलने पर उक्त गांजा को जप्त कर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया, पूछताछ में आरोपी ने उक्त गांजा को विक्रय करने के उद्देष्य से तुमला क्षेत्र में लाना बताया। आरोपी का कृत्य धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का पाये जाने पर *आरोपी भुनेश्वर यादव उम्र 35 साल निवासी टिकलीपारा थाना तुमला,* को दिनांक 28.09.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
➡️उक्त प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी तुमला निरीक्षक भरत लाल साहू, प्र.आर. 13 जेम्स खलखो, आर. 478 सुजीत खाखा, आर. 530 बलराम साय, आर. 679 रूबेन तिग्गा, आर. 757 हीरालाल यादव, आर. 788 भागेश्वर साय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।