Site icon Groundzeronews

*breaking jashpur:- घर के टमाटर बाड़ी की आड़ में मादक पदार्थ गांजा की खेती करने वाला आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार……**

IMG 20250105 WA0025

जशपुरनगर। दिनांक 04.01.2025 को मुखबीर से थाना बागबहार को सूचना मिली कि ग्राम महेशपुर सलिहापारा का रहने वाला अजीत कुमार यादव अपने घर के पीछे टमाटर बाड़ी में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा की खेती किया है, इस सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी बागबहार द्वारा टीम एवं गवाहों के साथ आरोपी के खेत में रेड कार्यवाही करने पर उक्त आरोपी के घर स्थित बाड़ी में 07 नग गांजा का पौधा कुल वजन 12 किलो 380 ग्राम कीमती रू. 60,000 /- मिलने पर पुलिस ने जप्त किया। पुलिस द्वारा उक्त गांजा को उखड़वाकर विधिवत् कार्यवाही कर आरोपी अजित कुमार यादव को अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में अजित कुमार यादव द्वारा अपने घर बाड़ी में उक्त गांजा पौधा को अपने अधिपत्य में रखकर खेती करना स्वीकार किया है। आरोपी अजित कुमार यादव उम्र 28 साल निवासी महेशपुर सलिहापारा का कृत्य धारा 20(ए) एन.डी.पी.एस. एक्ट का पाये जाने पर उसे दिनांक 04.01.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
➡️उक्त विवेचना कार्यवाही करने में तथा आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा को जप्त करने में एसडीओपी पत्थलगांव, निरीक्षक सरोज टोप्पो, स.उ.नि. नारायण प्रसाद साहू, स.उ.नि. टेकराम सारथी, प्र.आर. 475 फ्रांसिस बेक, आर. 568 राजेन्द्र रात्रे, आर. 628 घनष्याम प्रजापति, आर. 28 आकाष कुजूर, म.आर. 212 सरोजनी खलखो का सराहनीय योगदान रहा।

Exit mobile version