जशपुर / सिंगीबहार:- हाल ही में जिले के लोदाम से लड़के पक्ष को दहेज प्रताड़ना मामले में शादी नही कर के बारात वापस करने वाला दूल्हा नितेश गुप्ता एवं उनके पिता को पुलिस ने तपकरा से गिरफ्तार किया है । विजय अग्रवाल पुलिस अधीक्षक जशपुर के निगरानी मामले की जांच की जा रही थी जिस पर पुलिस की टीम ने दूल्हा नितेश गुप्ता एवं उनके पिता कुलेन्द्र गुप्ता को दहेज प्रताड़ना मामले में अपराध कायम कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
