जशपुरनगर:-बगीचा क्षेत्र से भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य गेंदबिहारी साय से बगीचा एसडीओपी सहित अन्य पुलिसकर्मियों के द्वारा बेवजह मारपीट मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा हैं।
भाजपा सहित विहिप के आव्हान पर सरगुजा संभाग में बंद का व्यापक असर कोतबा नगर पंचायत में देखा जा रहा है.यहां साप्ताहिक बाजार के साथ सम्पूर्ण दुकानों को बंद करने में सभी वर्गों ने समर्थन दिया हैं।
उल्लेखनीय है कि 25 अप्रैल को जमीन विवाद मामले में निपटारा करने बगीचा के एसडीओपी सहित अन्य पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में मौके पर गये थे.इसी दरम्यान जिला पंचायत सदस्य गेंदबिहारी के पूछताछ से बिफरे एसडीओपी ने अपने पुलिसकर्मियों के साथ गेंदबिहारी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देते हुये.
डीडीसी को जबरदस्ती अपने वाहन में लाकर थाने में भी मारपीट की गई थी.मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद भाजपा,विहिप सहित सनातन धर्म समाज के लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुये चक्का जाम करते हुये थाने का घेराव किया था.
आनन फानन में पुलिस अधीक्षक के द्वारा एसडीओपी को लाईन अटैच सहित अन्य पुलिसकर्मियों के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही की गई थी.
जिसके बाद मामला शांत हो गया था.लेकिन उक्त कार्यवाही से नाखुश होकर एसडीओपी के ऊपर आदिवासी एक्ट की धाराएं लगाते हुए एफआईआर दर्ज कर बर्खास्तगी की मांग को लेकर सियासत तेज हो गई है।
आज गुरुवार को सरगुजा संभाग के ज्यादातर जगहों पर लोगों ने खुलकर अपना समर्थन देते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद कर इसका विरोध जताया हैं।
आपको बता दें कि इस घटना के सामने आने के बाद भाजपा के शीर्ष नेताओं ने घोर निंदा करते हुए प्रेस वार्ता किया था.इसके साथ ही रायगढ़ सांसद गोमती साय ने पलटवार कर राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ आग उगलकर जमकर खिंचाई की थी.
इसके साथ ही आपको यह बता दें कि भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य गेंदबिहारी वर्तमान सरकार में संसदीय सचिव और विधायक चिंतामणि महाराज के भाई भी हैं।