Site icon Groundzeronews

*Breaking jashpur:-रात होने के कारण नहीं किया गया पोस्टमार्टम,घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस शव को पहुँचाया अस्पताल,प्रशासन अलर्ट,आज सुबह परिजनों को बुलाकर किया तत्काल पीएम,ऐसी घटनाओं पर प्रशासन गंभीर..!*

1685607828478

 

जशपुरनगर:-कल रात्रि स्वास्थ्य केन्द्र बगीचा में एक शव पुलिस द्वारा पहुँचाया गया।लेकिन रात होने के कारण पोस्टमार्टम नही किया जाता यह नियमों के विपरीत है।पुलिस ने भी सक्रियता दिखाते हुये घटना के बाद शव को अस्पताल पहुँचाया गया.लेकिन रात होने के कारण पोस्टमार्टम नही किया गया.बल्कि सुबह परिजनों को बुलाकर उनकी उपस्थिति में पोस्टमार्टम किया गया है।
दरअसल जशपुर जिले के बगीचा में बलमेश राम पिता रति राम कोरवा,निवासी सारुढाब द्वारा अपनी पत्नी के मायके चली जाने के तनाव में जहर सेवन कर आत्महत्या कर लिया गया था। पुलिस को सूचना मिलने पर वे तुरंत शव को स्वास्थ्य केन्द्र बगीचा लेकर पहुँचे।

चूँकि शव रात्रि में हॉस्पिटल पहुँचा, तो पोस्ट मॉर्टम करना संभव नहीं था। आज सुबह होते ही प्रशासन द्वारा मृतक के परिजनों को अस्पताल बुलाया गया और शव पंचनामा कराया गया। शव पंचनामा के पश्चात तत्काल शव का पीएम भी कराया गया। वहाँ उपस्थित मृतक के परिजनों को प्रशासन द्वारा सहायता भी की गई। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ऐसे मुद्दों को लेकर गंभीर व सजग है। अस्पताल में लगातार कई पीएम होते हैं, फिर भी समयानुसार कोई विलंब नहीं किया जाता है।

प्रशासन का कहना है कि ऐसे मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम सजगतापूर्वक कार्य करती है.लेकिन बीती रात शव पहुचने वक्त अंधेरा होने के कारण पोस्टमार्टम नही किया जा सका.हालांकि प्रशासन ने दावा किया है कि अपघटित घटनाओं पर किसी भी विभाग का अंकुश नहीं है.उसके बावजूद प्रशासन मुस्तेदी के अपने कर्तब्यों का निर्वहन कर रही है।

Exit mobile version