Jashpur
*breaking jashpur:- यहां छिपे हो सकते हैं जेल से फरार बंदी,धर – दबोचने के लिए पुलिस ने बिछाया जाल, एसपी ने जेल पहुंचकर स्वयं लिया जायजा*
Published
2 years agoon
जशपुरनगर। सोमवार की सुबह यहां के जिला जेल से दो विचाराधीन बंदी दीवार फांदकर फरार हो गए। ख़बर लगते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। वहीं मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने फरार बंदियों की तलाश शुरु कर दी है। वहीं घटना के बाद एसपी डी रविशंकर ने स्वयं जिला जेल पहुंचकर स्पॉट का जायजा लिया। एसपी श्री रविशंकर ने ग्राउंड जीरो ई न्यूज़ को बताया कि दिन के समय फरार बंदी गांव या घर में नहीं जाकर कहीं अन्यत्र छिपे होंगे। उनके छिपने की संभावित जगहों को चिन्हांकित किया जा रहा है और उन्हें पकड़ने के लिए नाकेबंदी की गई है। जिले की सीमा पर हर गाड़ियों को रोककर तलाशी ली जा रही है। एसपी ने बताया कि स्नीफर डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है।
उल्लेखनीय है कि सुबह जब जेल प्रशासन ने तड़के खाना बनाने की तैयारी शुरु की थी और इन बंदियों को बाहर निकाला था, उसी दौरान अंधेरे का फायदा उठाते हुए दोनों बंदी जेल के सामने कॉर्नर की दीवार फांद कर फरार हो गए थे। दोनों विचाराधीन बंदी गंभीर आरोपों में जेल में बंद थे। फरार कैदियों में कपिल भगत पिता रामसेवक राम सोगड़ा थाना जशपुर चौकी मनोरा क्षेत्र का निवासी है जो अपराध क्रमांक 04/21 धारा 363,366(क),376,(3)n,506,34,4,6 पॉक्सो एक्ट के आरोपी है।जिसका प्रकरण जशपुर न्यायालय में चल रहा है। वहीं दूसरा फरार आरोपी ललित राम पिता बंधा राम सरकरा थाना तुमला का रहने वाला है जो अपराध क्रमांक 53/22के तहत 302 का आरोपी है।जिसका कुनकुरी एडीजे कोर्ट में मामला लंबित है। बहरहाल इस घटना ने जिला जेल की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है।
“फरार बंदियों की तलाश में पुलिस एक प्लानिंग के तहत काम कर रही है। बॉर्डर पर नाकेबंदी कर सघन तलाशी ली जा रही है”
डी रविशंकर, एसपी जशपुर