Site icon Groundzeronews

*ब्रेकिंग जशपुर:- जंगल में बैल चरा रहे सरपंच पर गिरी गाज,मौक़े पर हुई मौत,पत्नी घायल*

lightning in mp five killed heavy rain mp imd rain alert barish bijli girne se maut 1688655077

जशपुर नगर। जंगल में बैल चरा रहे ग्राम पंचायत रौनी के सरपंच रामवृक्ष राम और उनकी पत्नी आकाशिय गाज की चपेट में आ गए। घटना में सरपंच रामवृक्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और उनकी पत्नी बुरी तरह से झूलस गई है। घायल महिला को उपचार के लिए बगीचा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा है । मृतक के स्वजनों के अनुसार सरपंच गुरूवार की सुबह ही पत्नी के साथ गाँव के पास स्थित जंगल में अपने पालतू मवेशियों को लेकर चराने गया हुआ था। इसी दौरान वर्षा शुरू हो गई। अचानक तेज चमक और गरज के साथ आकाशिय बिजली गिरी जिससे सरपंच राम वृक्ष कि मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर बगीचा पुलिस की टीम मौक़े पर पहुंच गई है और कार्रवाई में जुटी हुई है।

Exit mobile version