Site icon Groundzeronews

*Breaking jashpur:- एसडीएम ने समीक्षा बैठक में अनुपस्थित चार पटवारियों का एक दिन वेतन काटने के दिए निर्देश….*

IMG 20241221 170834

जशपुर 21 दिसम्बर 24/ बगीचा एसडीएम श्री रितुराज बिसेन ने बैठक में अनुपस्थित चार पटवारियों का एक दिन का वेतन काटने के दिए निर्देश विगत दिवस 19 दिसंबर 24 को तहसील बगीचा के सभी पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक हेतु तहसील कार्यालय बगीचा में बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें दाता राम पैंकरा प.ह.न. 21 बिमड़ा ,28 कुरडेग, आशीष खेस्स प.ह.न. 24 कुटमा, श्रीमती सोनम टोप्पो प.ह.न. 29 जुजगु/40 टटकेला, श्री अजय पैंकरा प.ह.न. 39 कलिया,40 बच्छरांव बिना सूचना के अनुपस्थित रहे। जिसके कारण उपरोक्त हल्का,ग्राम के कलेक्टर टी.एल., सी.एम. टी.एल., कलेक्टर जनदर्शन, पीड़ित क्षतिपूर्ति, जमानत सत्यापन, ई-कोर्ट पटवारी प्रतिवेदन, स्वामित्व योजना प्रगति, सीमांकन आदि के संबंध में समीक्षा नहीं हो सका।

अतः श्री दाता राम पैंकरा बिमड़ा ,कुरडेग आशीष खेस्स प.ह.न. 24 कुटमा, श्रीमती सोनम टोप्पो प.ह.न. 29 जुजगु ,40 टटकेला, श्री अजय पैंकरा प.ह.न. 39 कलिया ,40 बच्छरांव का 01 दिन (एक दिन) का वेतन रोके जाने हेतु आदेशित किया जाता है।

यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

Exit mobile version