Site icon Groundzeronews

*Breking jashpur:-जिला कलेक्टर डॉ रवि मित्तल की कड़ी कार्यवाही,जल जीवन मिशन के 8 ठेकेदारों का अनुबंध निरस्त,अमानत राशि को राजसात करने के निर्देश,कार्य में घोर लापरवाही और धीमी गति के कार्य पर हुई कार्यवाही..!*

IMG 20230215 WA0132

 

 

जशपुरनगर 15 फरवरी 2023/कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के जल जीवन मिशन कार्यों की समीक्षा ली। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता, कार्यपालन अभियंता सह सदस्य
सचिव जिला जल एवं स्वच्छता मिशन जशपुर, समस्त सहायक अभियंता, उप अभियंता, जल जीवन मिशन के परियोजना संमन्यवक एवं जल जीवन मिशन के ठेकेदार उपस्थित रहे।
समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर ने जिले में जल जीवन मिशन अन्तर्गत कार्याे की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए ऐसे ठेकेदार को जिन्होंने जे. जे. एम. अंतर्गत कार्याे का अनुबंध कर कार्यादेश प्राप्त करने के पश्चात 90 दिवस में कार्य प्रारंभ नही किया है ऐसे अनुबंध को नियमानुसार कार्यवाही कर निरस्त कर अमानत राशि राजसात करने हेतु निर्देशित किया।
कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्य में लापरवाही करने पर कुल 8 ठेकेदारों मेसर्स श्रीवा पम्पस प्रा.लि., मेसर्स असाद कंस्ट्रक्शन, मेसर्स समीक्षा कंस्ट्रक्शन, मेसर्स धर्मेंद्र कुमार जायसवाल, मेसर्स विष्णु शंकर ओझा, मेसर्स उदय कंस्ट्रक्शन, मेसर्स वेलकॉन कंस्ट्रक्शन और मेसर्स अभय कंस्ट्रक्शन के 19 अनुबंधों को नियमानुसार कार्यवाही कर निरस्त अमानत राशि राजसात करने निरस्त किया गया। जल जीवन मिशन अंतर्गत ऐसे अनुबंध जिनका कार्यादेश से 90 दिवस पूर्ण नही हुआ है किन्तु कार्य अप्रारंभ है ऐसे कार्यों को 2 से 10 दिवस के भीतर कार्य प्रारंभ कर शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये है। उन्होंने समयावधि में पूर्ण नही करने की स्थिति में नियमानुसार अर्थदण्ड अथवा आवश्यकता होने पर अनुबंध निरस्त करने की कार्यवाही करने के लिए कहा है।
कलेक्टर ने अधीक्षण अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय, मण्डल- अम्बिकापुर मण्डल द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत अनुबंधित ठेकेदारों को तेजी से कार्य पूर्ण करने निर्देशित करते हुए एवं कार्याे का
भुगतान समय पर होने का आश्वासन दिया गया। जल जीवन मिशन अंतर्गत योजनाओं की रिविजन की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। सहायक अभियंता एवं उपअभियंता को रिविजन की प्रक्रिया में विलंब की स्थिति में ठेकेदारों के भुगतान समय पर नही होने की स्थिति में जवाबदारी तय करते हुए नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आगामी समीक्षा बैठक के पूर्व समस्त सहायक अभियंता, उप अभियंता को शेष सभी निविदाओं की एनआईटी खण्ड कार्यालय में प्रेषित करने एवं निविदा आमंत्रण प्रक्रिया पूर्ण कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए कहा है। जल जीवन मिशन अंतर्गत आमंत्रित निविदाओं को निराकृत कर शीघ्र शेष कार्यादेश जारी करने निर्देशित किया गया। आगामी समीक्षा बैठक में जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्यों में प्रगति लाने एवं साप्ताहिक प्रगति की जानकारी तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत योजनाओं में प्रस्तावित नलकूपों को नियमानुसार कार्यवाही कर खनन एवं स्त्रोत विकसित के निर्देश दिये गये।

Exit mobile version