जशपुर नगर। आपको यकीन नहीं होगा,लेकिन ये सच है। जशपुर पुलिस ने दुष्कर्म के एक मामले में 22 साल की एक युवती को आरोपित बनाते हुए,अपराध पंजीबद्ध कर,गिरफ्तार कर लिया है। मामला,जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव के 45 वर्षीय प्रार्थी ने पत्थलगांव थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका 17 वर्षीय नाबालिग बेटा,घर मे बिना किसी को कुछ बताए 8 नवंबर 2021 से लापता है। मामले में पुलिस धारा 363 के तहत अज्ञात आरोपित के खिलाफ अपहरण का अपराध दर्ज करके मामले की जांच कर रही थी। पुलिस के अनुसार 27 फरवरी 2022 को प्रार्थी ने अपहृत किशोर को थाना किया। पुलिस को दिए गए बयान में पीड़ित किशोर ने बताया कि आरोपित युवती उसे बहला फुसला कर मध्यप्रदेश के अज्ञात ईट भट्टा में ले गई थी। और उसे बंधक बना कर उससे जबरन दुष्कर्म करती रही। पीड़ित किशोर के बयान के आधार पर पत्थलगांव पुलिस ने आरोपिता के खिलाफ धारा 363,365,370 (क) (1),370 (4) और पॉक्सो एक्ट की धारा 5 और 6 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए,गिरफ्तार कर,न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।