Site icon Groundzeronews

*Breking jashpur:-टैंकर चालक ने मोटरसाइकिल सवार युवकों को रौंदा,एक की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत,एक गंभीर,पढ़िए खबर लगातार दुर्घटना में खून से क्यों लाल हो रही सड़क..!*

IMG 20230420 WA0089

 

जशपुरनगर,कोतबा:-बुधवार शाम लगभग साढ़े 6 बजे कोतबा की ओर से लैलूंगा के तरफ जा रही टैंकर वाहन की सीधी टक्कर से विपरीत दिशा से मोटरसाइकिल में आ रहे दो युवकों में एक कि घटना स्थल पर ही मौत हो गई.जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है.जिसका उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतबा में किया जा रहा है।देर शाम होने के कारण पोस्टमार्टम नही हो पाया अभी कोतबा पुलिस मृतक के परिजनों के साथ पोस्टमार्टम कार्य में लगी हुई है।
दुर्घटनाग्रस्त ट्रक का चालक फरार बताया जा रहा है.लेकिन ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
घटना बुधवार शाम चौकी क्षेत्र के रेन्चुआ घाट के ऊपर घटित हुआ।

जानकारी के अनुसार चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत घोघरा के आश्रित मोहल्ला लकड़ामुड़ा निवासी टिके बंजारा उम्र 24 साल लगभग अपने दोस्त रितेश टोप्पो निवासी धौरादरहा लैलूंगा के साथ अपने गृह ग्राम से लैलूंगा गया था.
अपने कार्य निपटाने के बाद वह अपनी मोटरसाइकिल ग्लैमर क्रमांक CG14MC1418 से घर घोघरा लौट रहा था।
इसी दरम्यान टैंकर ट्रक क्रमांक CG10AU4594 जो लैलूंगा की ओर जा रही थी.जिसके चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुये सीधी टक्कर मार दी.जिससे टिके बंजारा की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है।बताया जा रहा है कि ट्रक बिलासपुर की हैं।
मामले को लेकर चौकी प्रभारी एनके साहू ने बताया कि देर शाम होने के कारण पंचनामा कार्य किया गया था.अभी पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है.
मामले को गंभीरता से लेते हुये ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279,337,304A कायम कर लिया गया है।

*तेज रफ्तार और खस्ताहाल सड़क बनी मौत का कारण!*
जर्जर सड़कों पर बेख़ौफ़ दौड़ रही वाहनों के चालकों के लापरवाही के कारण लगातार सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है.आये दिन सड़क दुर्घटना में लोगों की जानें जा रही है.पुलिस प्रशासन के जागरूकता के बाद भी तेज रफ्तार चालकों पर अंकुश नही लग रहा है.और आये दिन इस दुर्घटनाओं में मौत से सड़कें खून से लाल हो रहीं है।

Exit mobile version