जशपुर/बगीचा। बगीचा ब्लॉक के सुदूर गांव बिमड़ा के एक सरकारी स्कूल में मासूम बच्चे की पिटाई का मामला सामने आया है।वह भी सिर्फ इतनी सी बात पर कि बच्चे ने शिक्षक के शराबी मित्र से समय पूछ लिया था।
पूरा मामला जिला मुख्यालय से सौ किलोमीटर दूर शासकीय प्राथमिक शाला बिमड़ा का है जो बगीचा विकासखंड में आता है।शुक्रवार को शिक्षक राजेश सूर्यवंशी अपने दोस्त भीमू के साथ स्कूल आया, बच्चों के अनुसार दोनों शराब के नशे में थे।पढ़ाई के दौरान 5 वीं कक्षा के बच्चे ने शिक्षक के दोस्त से पूछा की “भैया टाइम क्या हुआ है?” इतना पूछना था कि शराबी दोस्त ने भैया कैसे बोला कहते हुए मासूम की थप्पड़ों से पिटाई कर दी। पिटाई के बाद स्कूल से रोते हुए बाहर निकला तब गांव के लोगों को इस घटना की जानकारी मिली। उधर पिटाई के बाद शिक्षक और दोस्त दोनों स्कूल से निकल गए। आज शनिवार को स्कूल बंद होने की सूचना पर संकुल समन्यवयक ने स्कूल खोला। फिलहाल इस मामले में घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को देने की बात संकुल समन्वयक कह रहे हैं।