जशपुरनगर, कोतबा:-चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत खजरीढाब के भेलवागोडा में मंगलवार शाम लगभग 6 बजे अपनी पत्नी और सास को लकड़ी के डंडे से निर्मम हत्या कर भाग जाने वाले आरोपी को पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर बागबहार थाना क्षेत्र के ग्राम खाडामांचा से गिरफ्तार कर न्यायीक रिमांड में जेल भेज दिया है.आरोपी के पिता चक्रधर यादव की रिपोर्ट पर आरोपी खीरसागर यादव उम्र 28 वर्ष के खिलाफ भा.द.सहिंता की धारा 103(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है.
जानकारी के अनुसार आरोपी खीरसागर यादव पिता चक्रधर यादव उम्र 28 साल छः साल पहले केरल कमाने-खाने गया था.उसी दरम्यान उसकी जान पहचान लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम पंडरीझरिया निवासी रोशनी बाई से हो गई.इसी बीच दोनों में दोस्ती हुई और बाद में प्यार परवान चढ़ा और जीवन भर साथ रहने का निर्णय ले लिया.बताया जा रहा है कि इसी बीच दोनों पति-पत्नी के दो बच्चें हो गए और वे छः साल तक एक साथ केरल में रहे.आरोपी खीरसागर यादव एक वर्ष पूर्व ही अपने पिता के घर आया लेकिन अंतरजातीय विवाह के कारण वे अलग रहते थे.बीते मंगलवार यानी 18 नवंबर को दोनों पति-पत्नी ने खूब छककर शराब सेवन किया बताया जाता है कि आरोपी ने बाजार से मछली और हड़िया भी खरीदकर लाया था.जिसे साथ मे खूब पीने के बाद किसी बात पर आपस मे झगड़ा हो गया.मामूली विवाद इतना गहरा गया कि आरोपी ने मृतिका पत्नी रोशनी बाई 26 साल पर डंडे से सिर पर कई वार किया डंडा टूट जाने पर बीच बचाव करने आई सास जगरमनी बाई के सिर पर भी हमला किया जिसके कारण दोनों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
डबल हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया जिससे गांव में डर का माहौल बना रहा लेकिन घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पतासाजी में जुट गई.रातभर खोजबीन करने के बाद आरोपी का कोई सुराग नही मिलने पर जांच तेज कर दिया गया इसी बीच जिला पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में जांच किया गया तो उन्हें मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी खाडामाचा में छुपा हुआ है.तब उसको गिरफ्तार किया गया।
डबल मर्डर की गंभीर अपराध घटित होने पर पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा तत्काल चौकी प्रभारी कोतबा उप निरीक्षक राकेश सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रकरण के फरार आरोपी खीरसागर यादव की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। घटनास्थल का निरीक्षक एफएसएल टीम द्वारा भी किया गया है। आरोपी खीरसागर यादव ने उक्त घटना को घटित करना स्वीकार किया है, एवं उसके मेमोरंडम कथनानुसार उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा को जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक 19.11.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी कोतबा उप निरीक्षक राकेश सिंह, प्र.आर. 137 अजय खेस, प्र.आर. 386 संजय लकड़ा, आर. 235 बूटा सिंह, आर. 58 उपेन्द्र सिंह, आर. 787 अनिल कष्यप, म.आर. 743 शारदा नाग का योगदान रहा है।