Site icon Groundzeronews

*Breking jashpur:-विद्या के मंदिर को,शराब सेवन कर अशुद्ध करने वाले शिक्षक को जिला शिक्षाधिकारी ने किया सस्पेंड,विद्यालय में शर्मशार करने वाली घटना,जांच में पुष्टि..!*

 

 

जशपुनगर:-शिक्षा के मंदिर को शराब के नशे में चूर होकर शर्मशार करने वाले शिक्षक को ब्लॉक शिक्षाअधिकारी के जांच प्रतिवेदन पर जिला शिक्षा अधिकारी जे के प्रसाद ने तत्काल सस्पेंड किया।
जानकारी के अनुसार रमसमा के प्रधान पाठक द्वारा प्रतिदिन स्कूल समय में शराबखोरी की जाती थी.इसके साथ ही स्कूल परिसर के मकान में सोकर बिस्तर पर ही मूत्र करना जिससे दुर्गंध फैलने से बच्चो की पढ़ाई प्रभावित होती थी।

मामले को लेकर ब्लॉक शिक्षाधिकारी के कार्यालयीन पत्र क्रमांक / 10000/ था / 2022-23 बगीचा दिनांक 22.02.2023 द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन अनुसार श्री सतिन्द्र राम प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला रमसमा विकास खंड बगीचा जिला- जशपुर (ग) द्वारा नियमित मघपान का सेवन कर विद्यालय में उपस्थित होना, विद्यालय में विस्तर लगाकर निवास करना व बिस्तर में मूत्र विसर्जन करने के कारण विद्यालय में दुर्गन्ध होना प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर सही पाया गया है। संबंधित का उक्त कृत्य .. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1966 के नियम 03 एवं नियम 23 के सर्वमा विपरीत है, जो कदाचरण की श्रेणी में आता है।

अतएव श्री सतिन्द्र राम प्रधान पाठक, शासकीय प्राथमिक शाला रमसमा विकासखण्ड जिला जशपुर (छ.ग.) को प्र.म. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1906 के नियम के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड बगीचा जिला जशपुर (छ.ग.) नियत किया जाता है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होने की आदेश जारी किया गया है।

Exit mobile version