Site icon Groundzeronews

*breaking jashpur:- शुरू होते ही फटने लगा प्रधानमंत्री नलजल योजना का पाइप,कैसे बुझेगी पहाड़ी कोरवा बस्ती की प्यास*

1671949707946

 

जशपुर नगर। (सोनू जायसवाल की रिपोर्ट) हर घर तक नल की पहुँच बना कर,लोगो को शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराने की केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी नल जल योजना,जिले में भ्र्ष्टाचार और लापरवाही की भेंट चढ़ती नजर आ रही है। जशपुर जिले के बगीचा ब्लाक के ग्राम पंचायत बुटूंगा के कुढ़ाटीपना बस्ती में चार दिन पहले ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने पाइप लाइन से पानी की आपूर्ति शुरू की थी। इस लाइन में पानी आते ही पाइप फटने का सिलसिला शुरू हो गया है। जगह जगह से पाइप फटने से पानी तो बर्बाद हो ही रह है,हितग्राहियों को पर्याप्त मात्रा में पानी भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। नल जल की बदहाली देख कर ,घटिया क्वालिटी का पाइप इस्तेमाल करने की आशंका जताई जा रही है।

विभाग ने कहा परीक्षण में है कार्य

ग्राउंड जीरो ई न्यूज ने इस सम्बंध में जब लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग,बगीचा के एसडीओ अभिषेक गुप्ता से बात की तो उनका कहना था कि कुढ़ा टीपना का काम पूरा हुए अभी एक सप्ताह ही हुआ है।यह पूरा काम अभी विभाग के परिक्षाधिन है। उन्होंने पाइप के जाइन्टर से पानी लीकेज होने की आशंका जताते हुए कहा कि इसे जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा।

Exit mobile version