Site icon Groundzeronews

*ब्रेकिंग जशपुर:- बाड़ी से घर जा रहा था ग्रामीण, छिप कर बैठा था तेंदुआ और अचानक ग्रामीण पर कर दिया हमला, विभाग ने पाए पंजे के निशान, विभाग ने कहा कि शाम के बाद और असमय न जाएं जंगल, बच्चों को भी रखें दूर, वन जीवों की रक्षा का भी रहे ख्याल वरना हो सकती है जेल………*

1635655721371
जशपुरनगर/पत्थलगांव। जशपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है जहां पत्थलगांव वन परीक्षेत्र में एक तेंदुआ ने एक ग्रामीण के ऊपर हमला कर दिया। ग्रामीण के शरीर के लगभग 2 हिस्सों पर तेंदुए के हमले के निशान हैं और जख्म मामूली हैं लेकिन बड़ी घटना से ग्रामीण बच गया और सुरक्षित बताया जा रहा है। वन विभाग ने मामले की पुष्टि की है। विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एसके गुप्ता ने बताया कि ग्राम सरई टोला रेडमा मार्ग पर तेंदुए के पंजे के निशान देखे जाने के बाद यह स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है कि क्षेत्र में तेंदुए की धमक हुई है और उड़ीसा क्षेत्र से वन्य जीव क्षेत्र में प्रवेश कर जाते हैं। वही जशपुर जिले में भी लगभग एक दर्जन तेंदुए के होने की बात कही जा रही है।

घायल का नाम रोमानुस मिंज बताया जा रहा जो शनिवार शाम अपनी बाड़ी से काम कर के घर आ रहा था इसी दौरान तेंदुआ ने हमला कर दिया। घायल ग्रामीण को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
घटना के बाद एसडीओपी एसके गुप्ता ने वन विभाग की ओर से यह अपील आम लोगों से करी है कि सुबह राम जंगलों की और ना जाएं और खासकर बच्चों को संभावित क्षेत्रों से दूर रखें। साथ ही उन्होंने अपील की है कि इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए कि वन्यजीवों को भी सुरक्षित रखा जाए और यह हमारी जिम्मेदारी है और इससे संबंधित कड़े कानून भी हैं। बहरहाल घटना को लेकर लोग सकते में है और तेंदुए के नगरीय क्षेत्र में आने की संभावना को लेकर के भी लोगों में डर बना हुआ है। बताया जाता है कि तेंदुआ एक ऐसा प्राणी है जो छिपकर वार करता है।

Exit mobile version