Site icon Groundzeronews

*breaking jashpur:- सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण करा रही थी ये महिला कर्मचारी, तहसीलदार ने लगाई तत्काल रोक…*

IMG 20230408 WA0055

जशपुरनगर। बगीचा ब्लॉक के महादेवडांड में मुख्य रिहायशी और सड़क से लगे बेशकीमती सरकारी जमीन पर हो रहे निर्माण पर तहसीलदार ने रोक लगा दी है . बगीचा जनपद में पदस्थ एक महिला कर्मचारी का बेशकीमती सरकारी जमीन में जबरन अवैध कब्ज़ा करना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
बगीचा नयाब तहसीलदार ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य में रोक लगा दी है . उन्होंने स्थगन आदेश में कहा है ,की पटवारी हल्का नंबर 33 राजस्व मंडल कुर्रोग में खसरा नंबर 47/5 में 0.0012 हेक्टर सरकारी जमीन स्थित है . उक्त जमीन से करीब 03 डिसमिल जमीन पर अनावेदक कौशल्या गुप्ता द्वारा अवैध रूप से पक्के भवन निर्माण का कार्य कराया जा रहा है . और मना करने के वाबजूद निर्माण कार्य जारी रखा गया है .

Exit mobile version