जशपुरनगर:-नगर में स्वाच्छता अभियान को दरकिनार कर होटल संचालक गंदा पानी को सड़क में प्रवाहित कर रहे हैं। इससे सड़क में गंदगी और बदबू के साथ मच्छर का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। नगर पंचायत स्वच्छता की ओर से पूरी तरह से लापरवाह नजर आ रही है।
मामला जिले के बगीचा नगर पंचायत का है जहां 6 माह से बस स्टैण्ड स्थित मुख्य मार्ग से गुजरना राहगीरों के लिए मुश्किल हो गया है। स्थानीय व्यापारी संजय अग्रवाल ने बताया कि बारिश के दिनों में ऐसे ही इस सड़क पर जगह जगह पानी भरा रहता है। वही गर्मी के दिनों ऐसे में सड़क के किनारे स्थित होटलों से निकल रहा गंदा पानी राहगीरों की मुश्किलों को और अधिक बढ़ा रहा है। होटल संचालकों द्वारा बरती जा रही इस लापरवाही से दो पहिया वाहन चालको और यहां से हो कर स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। एक ओर जहां प्रशासन स्वच्छता अभियान के तहत पुरस्कार प्राप्त कर जिले का नाम देश और प्रदेश स्तर पर स्थापित करने में जुटा हुआ ,वहीं नगर पंचायत बगीचा इस ओर से पूरी तरह से लापरवाह नजर आ रहा है। नगर पंचायत की यह लापरवाही नगरवासियों के सेहत पर भी भारी पड़ रही है। होटलों से निकलने वाले अनाज युक्त गंदे पानी से उठ रहे बदबू से आसपास के लोग भी खासे परेशान हैं। ऊपर से मच्छर के प्रकोप ने इनका रहना मुश्किल कर दिया है। इन होटलों में पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।इस कारण वहां से गुजरने वाले राहगीरों को मजबूर होकर नाक पर रुमाल रखकर आना जाना करना पड़ता है। इसको लेकर कई बार स्थानीय लोगों ने उक्त दुकानदार को समझाने का प्रयास किया लेकिन उसके द्वारा इस पर रोक नहीं लगाया गया। वहीं जलजमाव के कारण महामारी फैलने का भी डर लोगों को सताने लगा है।
*मामले को लेकर सीएमओ नीलेश केरकेट्टा ने कहा कि पूर्व में उक्त होटल संचालक को हिदायत दी गई थी जिसके बाद भी होटल संचालक मनमानी कर रहा है तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। जल्द ही समस्या का निराकरण किया जायेगा।*