Site icon Groundzeronews

*Breaking jashpur :-कार और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत, बाइक में 3 युवक थे सवार, 1 की मौके पर मौत, 2 की हालत गंभीर……*

1703671425515

 

जशपुरनगर। खबर जशपुर जिले के नारायणपुर थाने से आ रही है जहाँ बताया जा रहा है कि मयाली से पिकनिक मनाकर लौट रहे 3 बाईक सवार युवक तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गए । 1 युवक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 2 की हालत नाजुक बताई जा रही है । उन्हें ईलाज के लिए कुनकुरी के एक निजी अस्पताल ले जाया गया है। घटना नारायणपुर थाना क्षेत्र के हस्तिनापुर गाँव की है।

बताया जा रहा है कि मृतक सन्ना क्षेत्र के कोपा गांव का रहने वाला था वही 2 युवक कलिया के सिहारदाड़ के बताए जा रहे है ।तीनो एक शादी समारोह में कजरा आये थे।शादी समारोह के बाद तीनो बाइक से मयाली गए थे ।लौटते वक्त हादसा हो गया।मौके पर नारायणपुर थाना पुलिस पहुंची हुई है।

Exit mobile version